congress-yuvraj-should-rise-above-the-politics-of-protest-nandkishore-yadav
congress-yuvraj-should-rise-above-the-politics-of-protest-nandkishore-yadav

विरोध की राजनीति से ऊपर उठें कांग्रेस के युवराज: नंदकिशोर यादव

-कोरोना महामारी में लोगों की जान और जहान बचाने में मुस्तैदी से जुटी है सरकार पटना, 21 जून (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि सोशल मीडिया पर बड़ी-बड़ी बातें करने से 'कांग्रेस के युवराज' बड़े नेता नहीं बन जाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के युवराज' को जनता की थोड़ी भी परवाह होती, तो वे कोरोना संकट में सोशल मीडिया का इस्तेमाल जन जागरुकता के लिए कर सकते थे। लेकिन, कांग्रेस के युवराज सिर्फ विरोध की राजनीति कर जनता को गुमराह करने की कोशिश में जुटे रहते हैं। नंदकिशोर यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने कोरोना संकट में हर मोर्चे पर मुस्तैदी के साथ काम किया है। केंद्र और राज्य की सरकार अब भी पूरी तत्परता से जुटी है। भाजपा विधायक ने राहुल गांधी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जीवन का कोई मोल नहीं है। लेकिन, इस संकट में लोगों के जीवन बचाने के लिए 'कांग्रेस के युवराज' ने क्या किया ? श्री यादव ने कहा कि जब आम से खास तक सभी इस महामारी के खिलाफ एकजुटता से लड़ रहे हैं, तो 'कांग्रेस के युवराज' सोशल मीडिया पर शेखी बघार रहे हैं। देश की जनता 'कांग्रेस के युवराज' की नौटंकी देख रही है। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in