camping-corona-vaccination-in-adarsh-village-paithanpur-bhojpur
camping-corona-vaccination-in-adarsh-village-paithanpur-bhojpur

भोजपुर के आदर्श गांव पैठानपुर में कैम्प लगा हुआ कोरोना टीकाकरण

आरा,27 मई(हि. स)। भोजपुर जिले में जगह जगह कैम्प लगाकर कोरोना वैक्सिनेशन का अभियान जारी है।वैक्सिनेशन के कार्य मे जगह जगह भाजपा के नेता और कार्यकर्ता भी सहयोग कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को कोरोना के प्रति जागरूक करने,वैक्सिनेशन के लिए लोगो को आगे आने के लिए प्रेरित करने में भाजपा के पदाधिकारी,नेता और कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्रो में जोर शोर से लगे हुए हैं और स्वास्थ्यकर्मियो को सहयोग करने में जुटे हुए हैं। इस बीच गुरुवार को भोजपुर के सिविल सर्जन से बातचीत कर भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष दीपक सिंह ने आरा प्रखण्ड के आदर्श गांव पैठानपुर में कोरोना टीकाकरण का कैम्प लगवाकर 45 प्लस के ग्रामीणों को कोरोना का वैक्सीन दिलवाया। भाजपा के कोषाध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि कोरोना के वैक्सीन को लेकर घर घर से लोगो को समझाकर और जागरूक कर उन्हें वैक्सिनेशन सेंटर तक लाने और वैक्सीन दिलवाने में भाजपा के ग्रामीण स्तर के कार्यकर्ता महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। जनजागरूकता से कोरोना वैक्सीन के प्रति ग्रामीणों में उत्साह दिखने लगा है।उन्होंने बताया कि गांव में अब वैक्सीन लेने के लिए होड़ मची हुई है और लोगो ने वैक्सीन को लेकर विपक्षियों के फैलाये गए सभी अफवाहों को ध्वस्त कर दिया है। अब लोग समझने लगे हैं कि कोरोना का वैक्सीन जान की रक्षा करने वाला वैक्सीन है और वैक्सीन आम आदमी के लिए बहुत जरूरी है। भाजपा नेता दीपक सिंह के कोरोना काल मे किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा स्थानीय आरा के भाजपा विधायक और बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने भी की है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in