budget-session-mlas-gayatri-devi-and-jyoti-devi-were-seated-on-the-chair-of-the-legislative-assembly-on-international-women39s-day
budget-session-mlas-gayatri-devi-and-jyoti-devi-were-seated-on-the-chair-of-the-legislative-assembly-on-international-women39s-day

बजट सत्र:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विधायक गयित्री देवी और ज्योति देवी को विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बिठाया गया

पटना, 08 मार्च (हि.स.)।बिहार विधानमंडल में बजट सत्र के बारहवें दिन विधानसभा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सीतामढ़ी जिले के परिहार विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक गायित्री देवी को विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बिठाया गया। सदन की परम्परा के मुताबिक पीठासीन पदाधिकारी ने उन्हें आसन पर बिठाया। इस दौरान महिला सदस्यों ने सदन को संबोधित किया। इसके बाद हम पार्टी की विधायक और जीतन राम मांझी की समधन ज्योति देवी को अध्यक्ष की कुर्सी पर बिठाया गया। विधान परिषद में उद्योग विभाग के अनुपूरक बजट पर बोलते हुए राजद के एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि बिजली की कीमत के इस दर पर अगर कोई 1000 करोड़ का निवेश बिहार में आ गया तो मै वादा करता हूं कि लोढी और सिलवटे पर मसाला पीसूंगा। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि बोलने में डर लगता है कि कहीं कोई तुम-तड़ाक ना बोलने लगे। इस दौरान सीएम भी विधान परिषद में मौजूद थे। उधर, विधानसभा में वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार सिंह ने कहा कि अररिया में प्रदेश का दूसरा चिड़ियाघर बनेगा। यहां के रानीगंज में बंदर बगीचा भी बनाया जाएगा, जिसमें फलदार पौधों को लगाया जाएगा। इससे पहले सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी महिला विधायकों ने विधानमंडल परिसर में प्रदर्शन किया। महिला दिवस के मौके पर उन्होंने नारेबाजी लगाते हुए कहा कि दुर्गा लक्ष्मी, सरस्वती कहकर ठगते हो, विधानसभा में आरक्षण देने से डरते हो। कांग्रेस की प्रतिमा कुमार, राजद की संगीता कुमारी और मंजू अग्रवाल, भाजपा की अरुणा देवी ने महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की। राजद विधायकों ने विधानमंडल गेट के पास सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने मुजफ्फरपुर शेल्टर होम के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। साथ ही कहा कि महिलाओं के साथ अत्याचार बंद होना चाहिए। वहीं, वाम दल के विधायकों ने महिला उत्थान की मांग की। भाकपा (माले) के विधायक महबूब आलम ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं की स्थिति अच्छी नहीं है। उन्होंने शराब माफियाओं के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने महिला दिवस पर महिला सदस्यों को प्राथमिकता देने की मांग की। विपक्ष ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने महिला विधायक के नाम के आगे शक्ति स्वरूपा लगा कर पुकारा। विधानसभा में तारांकित प्रश्न शुरू हुआ तो महिला विधायक के सवालों का जबाब देने के लिए मंत्री बिजेंद्र यादव उठे तो माले विधायको टोका-टोकी करने लगे। मंत्री बिजेंद्र यादव ने सवाल के जबाब देने में देरी करने पर विपक्ष के तरफ से कहा गया कि बहुत देर हो रही है, इस पर विजेंद्र यादव ने कहा कि सवाल कई हैं, फाइल खोजने में टाइम लगेगा तो इस में गलत क्या है । हर सवाल पर विद्वता नहीं झाड़ा कीजिए। मंत्री के जवाब से भड़के प्रेमचंद्र मिश्रा विधान परिषद में बिहार में गिरते जलस्तर पर कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्र सवाल पूछा। जवाब में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा जल जीवन हरियाली में लगातार काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि 3 करोड़ 37 लाख पौधे लगाए गए, 6 हजार 977 तालाब- पोखर का जीणोद्धार हुआ। 5 हजार 258 आहर,11705 पइन ,9766 कुओं का हुआ है जीर्णोद्धार। प्रेमचंद्र मिश्रा पर तंज कसते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि ये तो पटना में रहते हैं, इनको क्या पता। जवाब सुनकर प्रेमचंद्र मिश्रा भड़क गए। इस पर जदयू के एमएलसी संजीव कुमार ने कहा कि सीएम को मुख्यमंत्री चश्मा योजना शुरू करना चाहिए। महिला दिवस पर सदन में मजाकिया अंदाज महिला दिवस के मौके पर उर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव विधानसभा में महिला विधायकों का लगातार जवाब दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि महिला दिवस की तरह 'मरद दिवस' भी होना चाहिए। इस पर भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव ने मजाक के अंदाज में कहा कि महोदय आज गृह विभाग से ही महिलाएं सवाल क्यों कर रही हैं। इसका जवाब देते हुए बिजेंद्र यादव ने कहा कि महोदय नारी है तो हम है। यह जवाब सुनते ही नंद किशोर यादव ने चुटकी लेते हुए मंत्री बिजेंद्र यादव से कहा कि आप तो नारी विहीन हैं। विधायक भागीरथी देवी ने सीएम को दिया धन्यवाद विधानसभा में भाजपा विधायक भागीरथी देवी ने भोजपुरी में कहा कि ''जब से मुख्यमंत्री नीतीश जी बनल बानी तब से हमनी के जिये लगनी जा, हम जहां से आवेनि ओहिजा त और खराब स्थिति रहे, नीतीश कुमार मुख्यमंत्री 2005 से बनल बानी, तब हम मेहरारू लोग के आजादी मिलल बा, थरुहट में त नीतीश जी के फोटो रखके मेहरारू सब पुजेली, हम धन्यवाद दे तानी हमार मुख्यमंत्री नीतीश जी के।'' शिवरात्रि के अगले दिन भी सदन की कार्यवाही स्थगित बिहार विधान सभा कार्यालय में कार्य-मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आगामी महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए शुक्रवार, दिनांक 12 मार्च 2021 को होनेवाले सत्र को शनिवार, दिनांक 13 मार्च 2021 को स्थानांतरित करने को लेकर सभी दलों के नेताओं के साथ सहमति बनी। विधायकों ने शिवरात्रि के दूसरे दिन भी छुट्टी की मांग की थी, जिसे स्वीकृत किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in