bjp-mla-raghavendra-pratap-singh-inspected-the-vaccine-centers-in-barhara-bhojpur
bjp-mla-raghavendra-pratap-singh-inspected-the-vaccine-centers-in-barhara-bhojpur

भोजपुर के बड़हरा में भाजपा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने टीका केंद्रों का लिया जायजा

आरा,25 अप्रैल(हि. स)। भाजपा के वरिष्ठ नेता भोजपुर में बड़हरा के विधायक और राज्य सरकार के पूर्व मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को ले लोगो को जागरूक करने और कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने क्षेत्रीय दौरे पर रविवार कोनिकले और लोगों से मिलकर अधिक से अधिक वैक्सीन लेने की अपील की। उन्होंने मनीछपरा स्थित प्रखण्ड स्वास्थ्य केंद्र के अलावे सरैंया,गजियापुर स्वास्थ्य उपकेंद्रों का भी जायजा लिया और चिकित्सको एवं स्वास्थ्यकर्मियो द्वारा केंद्रों में दिए जा रहे टीके की स्थिति से रूबरू हुए। विधायक ने बलुआ और सोहरा में चल रहे वैक्सिनेशन कार्यो का भी निरीक्षण किया और अधिकाधिक संख्या में लोगो से कोरोना का टीका लगवाने की अपील की। उन्होंने अपने क्षेत्रीय दौरे के दौरान कोरोना की स्थिति की भी जानकारी ली और ग्रामीण क्षेत्रो में इसके संक्रमण को रोकने के लिए पंचायतो के जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से आगे आने की अपील की। विधायक सिंह ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में कोरोना को बढ़ने से रोका जा सकता है,जरूरत सिर्फ सतर्क और सावधान रहने की है। उन्होंने लोगो से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने,हैंड सेनेटाइजर का प्रयोग करते रहने और नियमित मास्क का उपयोग करते रहने की लोगो से अपील भी की।कोरोना को हराने के लिए बड़हरा के नागरिक भी बेवजह घर से निकलकर सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ नही लगाएं। उन्होंने कहा कि बड़हरा के स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्रों पर पूरी निगरानी है और उनके स्तर से हर एक समस्या को दूर करने को कोशिशें की जा रही है जिससे किसी मरीज को कोई परेशानी न हो। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in