all-power-will-be-used-for-the-construction-of-aiims-in-saharsa-mla
all-power-will-be-used-for-the-construction-of-aiims-in-saharsa-mla

सहरसा में एम्स निर्माण के लिये लगाएंगे सारी शक्ति : विधायक

सहरसा,24 जून(हि.स.)। जिले के महिषी विधायक गुंजेश्वर साह से एम्स निर्माण संघर्ष समिति के सदस्यों ने जिला मुख्यालय में एम्स निर्माण को लेकर उनके आवास पर गुरुवार को बैठक किया। विधायक ने कहा कि सहरसा में एम्स की जरूरत है एवं यहां के बाढ़ पीड़ितों के रक्षार्थ वे अंतिम दम तक प्रयास करेंगे।इसके लिए स्थानीय सांसद दिनेश चंद्र यादव भी संसद में सहरसा में एम्स हो इसके लिए आवाज उठाए हैं। हम सभी मिलकर प्रयास करेंगे तो सहरसा में एम्स संभव हो सकता है। एम्स निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार झा एवं प्रवीण आनंद ने कहा कि स्वस्थ कोसी समृद्ध कोसी एवं खुशहाल कोसी के लिए सहरसा में एम्स जरूरी है एवं सरकार के सभी मापदंड को पूरा करती है। मुख्यालय में 218 एकड़ जमीन भी उपलब्ध है जो सरकार को जिलाधिकारी के द्वारा भेजा जा चुका है।सिर्फ सरकार को पहल करने की जरूरत है। बैठक में मानवेंद्र ठाकुर, मधुकांत, नीलू कुमार, अनिल राम सहित अन्य मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in