administration-strengthened-against-people-who-mislead-villagers-in-vaccination-campaign
administration-strengthened-against-people-who-mislead-villagers-in-vaccination-campaign

टीकाकारण अभियान में ग्रामीणों को भ्रमित करने वाले लोगो के खिलाफ शक्त हुआ प्रशासन

बक्सर 01 जून (हि.स.)। जिले के विभिन्य प्रखंडो के गांवो में ग्रामीणों द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बदसलूकी करने तथा टीका लेने से इनकार करने का मामला संज्ञान में आने के बाद खुद जिलाधिकारी ने टीकाकारण को लेकर भ्रमित करने वाले लोगो के खिलाफ शक्त होते हुए ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए जागरूक करने का कमान सम्भाल लिया है। गत रविवार से आज मंगलवार के दिन तय कार्यक्रमों के तहत डोर टू डोर टीका कारण के लिए गये स्वास्थ्य कर्मियों को ग्रामीणों द्वारा खदेड़ने व् टीकालेने से इनकार करने कि सूचना को गम्भीरता पूर्वक लेते हुए जिलाधिकारी अमन समीर ने जनजागरूकता के अभियान का कमान खुद सम्भाल लिया है।इस बाबत जिलाधिकारी ने दर्जनों गांव का दौरा कर ग्रामीणों को टीका लेने के लिए प्रेरित किया। उल्लेखनीय है कि गत दिनों इंग्लिसपुर पंचायत के हरोजा गांव केसठ पंचायत समेत सदर प्रखंड के बरुना पंचायत के विशुनपुरा गांव में स्वास्थ्य कर्मियों के लाख समझाने के बावजूद ग्रामीणों द्वारा टीका नही लिए जाने और स्वास्थ्य कर्मियों को गांव से खदेड़ने कि घटना पर अति गम्भीर होते हुए जिला प्रशासन अब वैसे लोगो को चिन्हित करने का काम कर रही है जो टीका को लेकर ग्रामीणों को भडका रहे है।ऐसे लोगो पर प्रशासन कारवाई के मुड में है। जिला प्रशासन से जुड़े अधिकारी ने बताया कि हमारा लक्ष्य सम्भावित तीसरे लहर से पहले अधिक से अधिक टीका कारण का है। हिन्दुस्थान समाचार /अजय मिश्रा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in