the-general-manager-of-poushier-reviewed-the-kovid-preparations
the-general-manager-of-poushier-reviewed-the-kovid-preparations

पूसीरे के महाप्रबंधक ने की कोविड तैयारियों की समीक्षा

-पूसीरे के अपने अस्पतालों में आइसोलेशन सुविधाएं उपलब्ध गुवाहाटी, 11 मई (हि.स.)। कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए, पूर्वोत्तर सीमा रेल (पूसीरे) राज्य सरकारों के स्वास्थ्य सेवा प्रयासों को सभी तरह की सहायता मुहैया कराने की पूरी कोशिश कर रहा है। इनमें पैसेंजर कोचों का आईसोलेशन कोचों में रूपांतरण, रेलवे अस्पतालों में अनुबंध पर चिकित्सकों की भर्ती, कोविड-19 की जरूरतों को पूरा करने के लिए मौजूदा रेलवे अस्पतालों को सुसज्जित करना शामिल है। पूसीरे के महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता ने अस्पतालों के बिस्तरों की उपलब्धता, बुनियादी स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं, टीकाकरण अभियान की स्थिति तथा कोविड संक्रमित मरीजों के लिए कोविड केयर कोचों की उपलब्धता की समीक्षा करने के लिए मंगलवार को पूसीरे के सभी मंडल रेल प्रबंधकों के साथ एक वर्चुअल बैठक की । पूसीरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शुभानन चंदा ने मंगलवार को बताया है कि पूसीरे ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए चरणबद्ध तरीके से अपने सम्पूर्ण क्षेत्राधिकार में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की है तथा करीब 26,000 रेलवे कर्मचारियों तथा लाभभोगियों को टीका का प्रथम खुराक प्रदान किया गया है। पूसीरे के लगभग 98 प्रतिशत अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को टीका प्रदान कर दिया गया है। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में पूसीरे ने अपने क्षेत्राधिकार के रेलवे अस्पतालों में आईसोलेशन की सुविधा आरम्भ की है। जरूरत के अनुसार कोरोना मरीजों के उपचार के लिए किसी भी संभावित आपातकालीन परिस्थिति में जरूरतों को पूरा करने के लिए सभी मंडलों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पूसीरे ने कुल 309 बिस्तरों के साथ वाले अपने 6 रेलवे अस्पतालों में कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार की सुविधाएं उपलब्ध कराई है। इन प्रत्येक स्पेशल वार्डों में अल्प लक्षणों वाले कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए सभी बुनियादी स्वास्थ्य देखभाल की सुविधाएं उपलब्ध है। दूसरी लहर के दौरान अब तक रेलवे अस्पतालों में 222 कोविड संक्रमित मरीजों का उपचार किया जा चुका है। इसके अलावा, पूसीरे ने कोरोना मरीजों के लिए रेलवे अस्पतालों में औषधियों, ऑक्सीजन, पीपीई किट एवं जांच किटों, नर्सिंग तथा कैटरिंग की सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी तैयारियां तेज कर दी है। पूसीरे कोविड-19 महामारी की स्थिति के कारण अस्पतालों में भर्ती की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए संबंधित राज्य सरकारों से प्राप्त अनुरोध पर कोविड केयर कोचों के प्रावधान के साथ अपने क्षेत्राधिकार में सभी राज्यों को मदद करने के लिए तैयार है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in