people-of-greater-digaru-are-troubled-by-corona-infection
people-of-greater-digaru-are-troubled-by-corona-infection

वृहत्तर डिगारू के लोग कोरोना संक्रमण से परेशान

गुवाहाटी, 16 मई (हि.स.)। गुवाहाटी के बाहरी इलाका सोनापुर थानांतर्गत वृहत्तर डिगारू इलाके में कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या ने स्थानीय गांव वालों को चिंतित कर दिया है। स्थानीय गांवबूढा (गांव का सरकारी प्रमुख) बैकुंठ नाथ ने बताया कि कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का हमारे गांवों द्वारा पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की जानकारी रखने और सरकारी दिशा निर्देश का पालन हो रहा है या नहीं इसको देखने के लिए बीते महीने की 28 तारीख को हमने एक कमेटी का गठन किया था। उन्होंने कहा कि गांव में जो भी लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं ज्यादातर लोगों को डॉक्टरों द्वारा घर पर ही एकांतवास में रहने की सलाह दी गयी है। हमारे गांव की एक 60 वर्ष की वृद्ध महिला की कोरोना की वजह से मौत हुई है। गांव में 25 से ज्यादा लोग करोना से संक्रमित हुए हैं। एक-दो दिन बाद कोरोना संक्रमित लोग की शिनाख्त हो रही है। जिसको लेकर गांव वाले चिंतित है। उन्होंने कहा कि मैं स्थानीय जिला प्रशासन से अनुरोध करता हूं कि इस गांव में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 25 से अधिक पहुंच गई है। जिसको लेकर सरकार कोई ठोस कदम उठाए साथ ही गांव के लोगों से भी मैं अपील करता हूं कि वह सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करें और घर में रहे, सुरक्षित रहें। हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in