mla-visits-the-embankment-built-on-the-banks-of-the-river
mla-visits-the-embankment-built-on-the-banks-of-the-river

विधायक ने नदी के किनारे बने तटबंध का दौरा

नलबाड़ी (असम), 19 मई (हि.स.)। नलबाड़ी जिला के बरखेत्री के विधायक दिगंत बर्मन ने बुधवार को बाढ़ के दौरान नदी के किनारे होने वाले तट कटाव वाले इलाकों का दौरा किया। विधायक ने गोराक्षाटारी और लारकुची इलाके में नदी के किनारे बनाए गए तटबंधों का जायजा लिया। नदी के तटबंध का दौरा करने के दौरान विधायक के साथ नलबाड़ी जिला जल संसाधन विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। विधायक ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को कहा कि जिन-जिन स्थानों पर नदी के किनारे बनाए गए तटबंध कमजोर हैं उन स्थानों को जल्द से जल्द मरम्मत किया जाए। उन्होंने कहा कि इन सब समस्याओं को लेकर मैं राज्य के मुख्यमंत्री और जलसंसाधन विभाग के मंत्री को अवगत कराऊंगा। नदी के तटबंध का दौरा करने के बाद विधायक जिला के मुकालमुआ स्थित सरकारी अस्पताल का औचक दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। साथ ही डॉक्टर और नर्स से बातचीत की। विधायक बर्मन के साथ अंचलिक पंचायत के अध्यक्ष नासीर प्रधानी, लारकुची पंचायत के अध्यक्ष रफीकुल अली सहित अन्य कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in