kamrup-metro-district-administration-seized-more-than-29-lakh-rupees
kamrup-metro-district-administration-seized-more-than-29-lakh-rupees

कामरूप (मेट्रो) जिला प्रशासन ने 29 लाख से अधिक रुपये किए जब्त

गुवाहाटी, 11 मार्च (हि.स.)। असम विधानसभा चुनाव आचार संहिता के लागू होने के मद्देनजर कामरूप (मेट्रो) जिला प्रशासन पिछले कुछ दिनों से गुवाहाटी के विभिन्न इलाकों में तलाशी अभियान चलाते हुए 29 लाख 26 हजार रुपये जब्त किया है। कामरूप (मेट्रो) जिला चुनाव प्रशासन की ओर से गुरुवार को जारी एक बयान में बताया गया है कि गत 04 मार्च को आठगांव फ्लाई ओवर ब्रिज के पास 1,70,000 और खानापाड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग-37 के पास 82,000 रुपये। जबकि, 06 मार्च को फैंसी बाजार के टीआरपी रोड इलाके में 3,03,000 और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के समीप एमएनडीपी छात्रावास के सामने से 4,00,000 रुपये, 07 मार्च को खानापाड़ा के कोइनधारा ट्रैफिक प्वाइंट के समीप से 2,70,000 रुपये बरामद किया गया। इसी कड़ी में 08 मार्च को फैंसी बाजार के जेल रोड इलाके से 7,25,000 रुपये, 10 मार्च को मार्च को माछखोवा के केदार रोड में दो अलग-अलग स्थानों पर 76,000 और 7,00,000 रुपये बरामद किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in