inter-district-travel-in-assam-will-be-banned-from-friday
inter-district-travel-in-assam-will-be-banned-from-friday

असम में अंतर जिला यात्रा पर शुक्रवार से लगेगी रोक

गुवाहाटी, 17 मई (हि.स.)। असम में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को कहा है कि असम सरकार ने शुक्रवार से अंतर-जिला परिवहन सेवा पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। पत्रकारों से बातचीत में सीएम सरमा ने कहा, 'प्रतिबंध के संबंध में एक अधिसूचना पहले ही प्रकाशित की जा चुकी है। ' असम में रविवार को राज्य में किए गए कुल 42,884 परीक्षणों में से 3659 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए। दिन के लिए सकारात्मकता दर 8.51 प्रतिशत थी। नए मामलों में से 1197 मामले कामरूप (मेट्रो) जिले में दर्ज हुए हैं। दूसरी ओर रविवार को 56 लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। ऐसे में संक्रमण को प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने अंतर जिला वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगाने का फैसला किया है। अत्यावश्यक सेवाओं में शामिल वाहनों को छोड़कर शेष वाहनों के परिचालन पर रोक लगायी जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in