अवैध रूप से 30 मवेशियों को ले जा रहा ट्रक जब्त, तस्कर फरार

गुवाहाटी के जोराबाट पुलिस चौकी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर अवैध रूप से 30 मवेशियों को ले जा रहे एक ट्रक को जब्त किया है।
अवैध रूप से 30 मवेशियों को ले जा रहा ट्रक जब्त, तस्कर फरार

गुवाहाटी, एजेंसी । गुवाहाटी के जोराबाट पुलिस चौकी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर अवैध रूप से 30 मवेशियों को ले जा रहे एक ट्रक को जब्त किया है।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि आज तड़के गुप्त सूचना के आधार पर जोराबाट पुलिस चौकी प्रभारी कपिल पाठक द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान ऊपरी असम से मेघालय के पशु बाजार तक जा रहे ट्रक (एएस-01पीसी-8357) को रोकने की कोशिश की गई। अभियान के दौरान अंधेरे का फायदा उठाते हुए ट्रक चालक और पशु तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहे।

पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। जब्त किए गए ट्रक में अवैध तरीके से 30 पशुओं को पशु बाजार तक ले जाया जा रहा था। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।