letter-written-to-chief-minister-regarding-irregularities-in-the-implementation-of-gothan
letter-written-to-chief-minister-regarding-irregularities-in-the-implementation-of-gothan

गोठानों के क्रियान्वयन मे हो रही अनियमितता के संबंध मे मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

कोंडागांव, 14 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ प्रदेश के गांव- गांव में नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना के माध्यम से वहां की आय के स्रोत को ग्रामीण स्तर पर बढ़ाकर रोजगार देने का प्रयासों में एक गोठान भी है। जिससे लोग गोधन से अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सके। किंतु लापरवाही और उदासीनता के चलते धरातल पर यह योजना लोगों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाने मे विफल साबित हो रही है । इसी तारतम्य मे भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने प्रदेश मे संचालित गोठानों मे अनियमितता विषयी एक पत्र आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखा है। जिला कलेक्टर को सौंपे गए पत्र के माध्यम से, गोठानों में गोबर से खाद बनाने वाली महिलाओं को उनके कार्य के बदले उचित वेतनमान और समय से वेतन नही मिल पाने जैसी समस्याओं का जिक्र करते समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु मांग की है। लता उसेंडी द्वारा बताया गया कि कोंडागांव में संचालित गौठान मे कार्यरत महिलाओं से चर्चा करने पर ज्ञात हुआ कि विगत नौ माह मे केवल 2,500 रुपए का भुगतान इन महिलाओं को उनके कार्य के बदले किया गया है, जो वर्तमान महामारी के दौर में अपर्याप्त है। अतः प्रदेश भर में संचालित गौठानों मे श्रमिकों को उनके हित मे सम्मान जनक मानदेय दिलाने उचित गाइडलाइन बनाने निवेदन किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in