korba-iti-oprentice-association-to-perform-indefinite-picket-from-march-5
korba-iti-oprentice-association-to-perform-indefinite-picket-from-march-5

कोरबा:आईटीआई ओप्रेन्टिस संघ करेगा 5 मार्च से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

कोरबा, 27 फरवरी (हि स)। एसईसीएल प्रबंधन से आईटीआई ओप्रेन्टिस कर चुके कर्मियों को स्थाई रोजगार उपलब्ध कराने की मांग को लेकर भारतीय आईटीआई ओप्रेन्टिस संघ ने 5 मार्च से एसईसीएल महाप्रबंधक कार्यालय अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने का प्रस्ताव गेवरा के समक्ष तैयार किया है, इसके अलावा 8 मार्च से आर्थिक नाकेबंदी करने का चेतावनी दिया है। इस बात की जानकारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील निर्मलकर ने दी है। श्री निर्मलकर ने बताया है कि एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रो ने आईटीआई प्रशिक्षु भारी सेवाएँ दिए थे, लेकिन प्रशिक्षण अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें कार्य से पृथक कर दिया गया है। इन प्रेक्षको को स्थाई रोगजार उपलब्ध कराने की मांग को लेकर एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर और कोल इंडिया मुख्यालय कोलकोता में धरना प्रदर्शन किया गया था। इसका जवाब संघ को अभी तक नहीं मिली है, जिसे देखते हुए संघ ने 5 मार्च को एसईसीएल गेवरा महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। इसके आलावा 8 मार्च से आर्थिक नाकेबंदी की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in