जगदलपुर : नक्सलियों द्वारा लगाये गये स्पाईक होल में गिरकर एक ग्रामीण घायल

jagdalpur-a-villager-injured-after-falling-into-a-spike-hole-planted-by-naxalites
jagdalpur-a-villager-injured-after-falling-into-a-spike-hole-planted-by-naxalites

जगदलपुर, 01 मई (हि.स.)। जिले के थाना दरभा अंर्तगत ग्राम मुण्डागढ़ मार्गपर में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की मंशा से लगाए गए स्पाईक होल में एक ग्रामीण मांगूराम नाग का पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया था। इसकी जानकारी पुलिस को मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर स्पाईक होल को नष्ट किया। साथ ही घायल को प्राथमिक उपचार के लिये कंधे पर लादकर कैम्प तक पहुंचाकर घायल ग्रामीण का प्रथमिक उपचार के बाद स्वास्थ केंद्र भिजवाया गया है। बस्तर जिले के एसपी दीपक कुमार झा ने बताया कि थाना दरभा क्षेत्रांतर्गत ग्राम मुण्डागढ़ पुजारी पारा निवास मांगूराम नाग उम्र 30 वर्ष मुण्डागढ़ से तुलसी जाने वाले मार्ग से अपने साथियों के साथ घर वापस आ रहा था। पगडंडी मार्ग में नक्सलियों द्वारा पुलिस बल को क्षति पहुंचाने की मंशा से गड्ढा खोदकर बांस की स्पाईक लगाई गई थी, जिसमें ग्रामीण मांगूराम नाग गिर पड़ा और उसके दाहिने पैर में बांस स्पाईक गड़ने से गहरा घाव हो गया। नक्सलियों के भय से इस घटना की जानकारी किसी को भी नहीं दी गई थी। उन्होंने बताया कि शनिवार को विश्वसनीय सूत्रों से इस बात की जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार तत्काल पुलिस की टीम को संबंधित क्षेत्र में पता करने भेजा गया। पुलिस पार्टी द्वारा क्षेत्र मे सर्चिंग कर नक्सलियोंं द्वारा लगाये गये कई स्पाईक होल को नष्टकर गंभीर रूप से घायल मांगूराम नाग के घर पहुंचकर पुजारीपारा मुण्डागढ़ से उसे स्ट्रेचर पर उठाकर लगभग 05-06 किमी. दुर्गम पहाड़ी मार्ग के रास्ते कोलेंग कैम्प लाकर प्रारंभिक उपचार किया गया एवं बेहतर उपचार उप-स्वास्थ्य केन्द्र कोलेंग भेजा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in