un-high-commissioner-for-human-rights-arrives-in-china
un-high-commissioner-for-human-rights-arrives-in-china

यूएन मानवाधिकार उच्चायुक्त चीन पहुंचीं

बीजिंग, 23 मई (आईएएनएस)। 23 मई को चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने प्रेस वार्ता में संबंधित सवाल के जवाब में कहा कि चीन संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त मिशेल बेचेलेट की चीन यात्रा का स्वागत करता है। उन्होंने जानकारी दी कि उच्चायुक्त मिशेल सोमवार को चीन पहुंची हैं। चीन-यात्रा के दौरान चीनी नेता और संबंधित विभाग के जिम्मेदार व्यक्ति उनसे मिलेंगे। वह इस दौरान क्वांगतोंग और शिनच्यांग का दौरा करेंगी और विभिन्न जगतों के साथ विचार-विमर्श करेंगी। आशा है कि यह यात्रा द्विपक्षीय आवाजाही और सहयोग बढ़ाएगी और अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कार्य बढ़ाने में सकारात्मक भूमिका निभाएगी। (साभार---चाइना मीडिया ग्रुप,पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in