the-legacy-of-the-winter-olympics-will-boost-the-development-of-snow-sports-in-china
the-legacy-of-the-winter-olympics-will-boost-the-development-of-snow-sports-in-china

शीतकालीन ओलंपिक की विरासत से चीन में बर्फ खेल का विकास बढ़ेगा

बीजिंग, 12 फरवरी (आईएएनएस)। पेइचिंग शीतकालीन ऑलंपिक के आयोजन कमेटी ने 11 फरवरी को विरासत के विषय पर न्यूज ब्रीफिंग बुलाई। कमेटी के योजना विभाग के प्रमुख ली सन ने कहा कि पेइचिंग शीतकालीन ऑलंपिक की विरासत पिछले सात सालों से हो रही तैयारियों के साथ धीरे-धीरे बढ़ रही है, न कि खेल के बाद होगी। वर्तमान शीतकालीन ऑलंपिक से पहले चीन में बहुत सारी विरासत तैयार हो चुकी हैं। कमेटी के निर्माण विभाग के प्रमुख ल्यू युमिन ने कहा कि पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक से बर्फ खेल में 30 करोड़ लोगों की भागीदारी का लक्ष्य पूरा हुआ, जिसमें युवा सबसे अधिक हैं। पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के दौरान, वर्ष 2008 पेइचिंग ऑलंपिक खेल के 14 विरासत का इस्तेमाल हो रहा है। पिछले कुछ सालों में चांगच्याखो में स्थित प्रतियोगिता क्षेत्र में स्की करने वालों की संख्या 2 लाख से बढ़कर 20 लाख तक जा पहुंची है, जिसकी क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है। ली सन ने कहा कि शीतकालीन ऑलंपिक के समापन के बाद चीन के बर्फ व्यवसाय और बर्फ खेल पर इसका प्रभाव लंबे समय तक रहेगा और चीन में बर्फ खेल का विकास और अच्छा होगा। (साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम

Related Stories

No stories found.