salgi-baran-a-girl-who-got-first-place-in-the-university-entrance-examination-of-afghanistan-i-want-to-do-something-for-the-country
salgi-baran-a-girl-who-got-first-place-in-the-university-entrance-examination-of-afghanistan-i-want-to-do-something-for-the-country

अफगानिस्तान की युनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त लड़की सालगी बारान : मैं देश के लिए कुछ करना चाहती हूं

बीजिंग, 1 सितम्बर (आईएएनएस)। 25 अगस्त को अफगानिस्तान की राष्ट्रीय युनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा के परिणाम सार्वजनिक किये गये। सालगी बारान नामक लड़की ने 352.575 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया। उन्होंने सीएमजी संवाददाता को दिये एक विशेष साक्षात्कार में कहा कि वे पढ़ाई पूरी कर देश के लिए कुछ करना चाहती है। परीक्षा का परिणाम मालूम होने के वक्त को याद करते हुए उन्होंने कहा कि 12 साल की कोशिशों का फल अंत में प्राप्त हुआ है। मुझे खुशी की सीमा नहीं है। इस साल अफगानिस्तान की राष्ट्रीय युनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों की कुल संख्या 179927 है। सालगी बारान टोप्पर बन गयीं । सालगी का जन्म मध्यपूर्व अफगानिस्तान के लाघमान प्रांत में एक मध्यम आय वाले परिवार में हुआ। उनके परिवार में कुल 11 बच्चे हैं और वे दसवीं संतान है। वर्ष 2015 में उनका परिवार काबुल में आया। जब वे 7 वर्ष की थी, तो उनके पिता जी का एक चिकित्सक घटना में देहांत हो गया। इसी कारण उन्होंने मेडिकल सीखने का फैसला किया ।अब उन का सपना पूरा होगा। उन्होंने काबुल विश्वविद्यालय के चिकित्सा कॉलेज को चुना है। उन्होंने बताया कि अगर वर्तमान नेता अपने वादे का पालन कर महिला को पढ़ने और काम करने देंगे, तो बड़ी अच्छी बात होगी। अगर संभव है, तो मैं अपनी पढ़ाई में डटी रहूंगी। अगर घरेलू शर्त नहीं है, तो मैं विदेश में पढ़ना चाहती हूं। पढ़ाई नहीं चाहने वाली या पढ़ाई में मेहनत नहीं करने वाली लड़कियों की चर्चा में सालगी ने बताया कि हम देश की आशा हैं। हमें अपने पर निर्भर रहना है। अफगानिस्तान हमारी समान माता जी है। हम एक नये अफगानिस्तान के लिए एक साथ कोशिश करें। (साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in