rockets-fired-at-southern-israel-from-gaza-israeli-military
rockets-fired-at-southern-israel-from-gaza-israeli-military

गाजा से दक्षिणी इजरायल पर रॉकेट दागे गए : इजरायली सेना

यरूशलेम, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। इजरायली सेना ने एक बयान में कहा कि बुधवार रात गाजा पट्टी से इजरायली क्षेत्र में एक रॉकेट दागा गया। यह एक सप्ताह इस तरह की यह दूसरी घटना है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बयान के हवाले से बताया कि रॉकेट ने घिरे फिलिस्तीनी एन्क्लेव के पास के इलाकों में सायरन बजाया। इजरायली पुलिस के एक अन्य बयान के अनुसार, रॉकेट दक्षिणी इजरायल के शहर सेडरोट में गिरा था। स्थानीय मीडिया ने कहा कि रॉकेट के र्छे से एक घर क्षतिग्रस्त हो गया है। किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इस सप्ताह में यह दूसरी बार है जब गाजा से इजरायली क्षेत्र में रॉकेट दागा गया है। रॉकेट को यरुशलम में अरबों और यहूदियों के बीच हुई झड़पों के बीच दागा गया, जब पुलिस ने राष्ट्रवादी इजरायलियों द्वारा आयोजित फ्लैग मार्च को यरुशलम के पुराने शहर के दमिश्क गेट तक पहुंचने से रोक दिया था। इजरायल और फिलिस्तीनियों के बीच पिछले तीन हफ्तों में वेस्ट बैंक और पूर्वी यरुशलम में तनाव बढ़ गया है। --आईएएनएस एमएसबी/आरएचए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in