rail-passenger-and-cargo-transport-growth-in-china
rail-passenger-and-cargo-transport-growth-in-china

चीन में रेल यात्री और कार्गो परिवहन में वृद्धि

बीजिंग, 3 मई (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय रेल प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2021 में चीन में रेल यात्री और कार्गो परिवहन में वृद्धि दर्ज हुई। आंकड़ों के अनुसार पिछले साल चीन में 2.61 अरब लोगों ने रेलवे से यात्रा की, जिसकी वृद्धि दर 18.5 प्रतिशत है। जबकि 4.77 अरब से अधिक टन के कार्गो का परिवहन किया गया, जो पिछले साल की तुलना में 4.9 प्रतिशत अधिक है। वर्ष 2021 में चीन के रेलवे का अचल संपत्ति निवेश 7 खरब 48 अरब 90 करोड़ युआन रहा। रेलवे की लंबाई 1.5 लाख किलोमीटर तक पहुंची, जिसमें हाई-स्पीड रेलवे की लंबाई 40 हजार किलोमीटर है। (साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in