इमरान खान द्वारा कोरोना को लेकर किया गया हर प्रयास बकवास: बिलावल भुट्टो जरदारी
इमरान खान द्वारा कोरोना को लेकर किया गया हर प्रयास बकवास: बिलावल भुट्टो जरदारी

इमरान खान द्वारा कोरोना को लेकर किया गया हर प्रयास बकवास: बिलावल भुट्टो जरदारी

नई दिल्ली, 06 जून (हि.स.)। पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने कराची में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोनो वायरस महामारी से निपटने के लिए सिंध के द्वारा किया गया हर प्रयास अबतक नाकाम रहा है । बिलावल ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए किया गया अबतक का हर प्रयास बकवास रहा । बिलावल ने कहा कि इस तथ्य की जिम्मेदारी कौन लेगा कि हमारे पास अब चीन से अधिक मामले हैं ?" पीपीपी के अध्यक्ष बिलावल ने डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के बजाय "व्यापारी और आर्थिक विशेषज्ञों से एक संक्रामक बीमारी के लिए सलाह लेने" के लिए संघीय सरकार की आलोचना करते हुए काफी नाराजगी दिखाते हुए कई सवाल किये । उन्होंने आगे कहा - "हम एक आपदा से गुजर रहे हैं," । पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी ने दावा किया है कि लोगों को मूर्ख बनाने के लिए संघीय सरकार "अस्पताल के नंबरों के साथ खेल रही है" यह विश्वास दिलाने के लिए कि अस्पताल की क्षमताएं पूरी हैं। उन्होंने कहा, "यह कहते हुए काफी दुःख होता है कि हमारी प्रति व्यक्ति मृत्यु दर अब भारत की तुलना में काफी अधिक है। मेरा अपना शहर कराची बुरी तरह से कोरोना से प्रवावित है । अब यह जानलेवा वायरस दिन पर दिन खतरनाक बनता जा रहा है । बिलावल भुट्टो ने कहा कि -"कृपया अपना काम अभी पूरा कर लें क्योंकि हमारी स्तिथि बिलकुल युद्ध जैसी होते जा रही है और आपने इस युद्ध में अपने डॉक्टरों को अकेला छोड़ दिया है।" बिलावल ने यह भी सवाल किया कि महामारी की शुरुआत के बाद से प्रधानमंत्री इमरान खान ने डॉक्टरों, नर्सों और चिकित्सा प्रतिनिधियों से "व्यक्तिगत रूप से एक बार भी मुलाकात नहीं की है । हिन्दुस्थान समाचार / राधा तिवारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in