पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के फ्रेंचाइजी ऑर्डर मेले में कई उत्पादों का प्रदर्शन

exhibition-of-many-products-at-the-franchise-order-fair-of-beijing-winter-olympics
exhibition-of-many-products-at-the-franchise-order-fair-of-beijing-winter-olympics

बीजिंग, 24 मई (आईएएनएस)। मताधिकार योजना पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के बाजार विकास व योजना में एक महत्वपूर्ण भाग है, जो ओलंपिक भावना का प्रचार-प्रसार करने, चीनी संस्कृति का विकास करने, पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक व शीतकालीन पैरालंपिक खेलों का प्रचार-प्रसार करने, और मेजबान शहर की विशेषता को दिखाने की भूमिका अदा करता है। अब तक पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक आयोजक कमेटी ने 15 तरह के 3700 से अधिक लाइसेंस प्राप्त वस्तुओं का विकास किया है। उनमें बैज, डाक टिकट उत्पाद, हस्तशिल्प, कीमती धातुएं और सोने व चांदी के सिक्के समेत संग्रहणीय वस्तुओं के अलावा कपड़े, स्टेशनरी, छतरियां, बैग, बाहरी आपूर्ति आदि भी शामिल हुए हैं। वर्तमान में पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक फ्रेंचाइजी ऑर्डर फेयर पेइचिंग में आयोजित हो रहा है। इस बार विभिन्न तरह की लाइसेंस प्राप्त वस्तुएं दिखाई जा रही हैं। (साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस एसजीके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in