eu-will-introduce-new-law-to-tackle-illegal-content-online
eu-will-introduce-new-law-to-tackle-illegal-content-online

ईयू ऑनलाइन अवैध कंटेंट से निपटने के लिए नया कानून लाएगा

ब्रसेल्स, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। यूरोपीय संसद ऑनलाइन हेट स्पीच, अभद्र भाषा, दुष्प्रचार और अन्य अवैध कंटेंट से निपटने के लिए एक नए कानून पर अस्थायी राजनीतिक समझौता करेगी। य जानकारी यूरोपीय परिषद ने दी। यूरोपीय परिषद ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, डिजिटल सेवा अधिनियम (डीएसए) नामक कानून का उद्देश्य अवैध कंटेंट के प्रसार के खिलाफ रक्षा करना और यूजर्स के मौलिक अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, परिषद और संसद के वार्ताकारों द्वारा इंटरनेट को यूरोपीय नागरिकों के लिए एक सुरक्षित स्थान बनाने के लिए नए नियमों के लिए सहमति के बाद समझौता किया गया। वार्ता शुक्रवार को शुरू हुई और शनिवार तड़के तक जारी रही। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उसुर्ला वॉन डेर लेयेन के अनुसार, डीएसए सिद्धांत यूरोपीय संघ में सभी ऑनलाइन सेवाओं के लिए नियमों को अपग्रेड करेगा। कानून लागू होने से पहले अस्थायी राजनीतिक समझौते को यूरोपीय परिषद और यूरोपीय संसद द्वारा मुहर लगानी होगी। --आईएएनएस एसएस/एसकेपी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in