पाकिस्तान रेल हादसे में मरनेवालों की संख्या बढ़कर 40 हुई, प्रधानमंत्री ने दिए जांच के आदेश

death-toll-in-pakistan-train-accident-rises-to-40-pm-orders-inquiry
death-toll-in-pakistan-train-accident-rises-to-40-pm-orders-inquiry

इस्लामाबाद, 07 जून (हि.स.)। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सोमवार को हुई रेल दुर्घटना में मरनेवालों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है। साथ ही प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। सिंध प्रांत के घोटकी जिले में धारकी शहर के नजदीक दो ट्रेनों मिल्लत एक्सप्रेस और सर सैय्यद एक्सप्रेस के बीच टक्कर हो गई। लाहौर से कराची जा रही मिल्लत एक्सप्रेस की बोगियां हादसे की वजह से पटरी से उतर गई। सरगोधा जा रही सर सैय्यद एक्सप्रेस उसी रेल लाइन पर पहले से मौजूद मिल्लत एक्सप्रेस से जा टकराई। घटना में दोनों ट्रेनों के 13-14 डिब्बे पटरी से उतर गए जबकि छह से आठ डिब्बे नष्ट हो गए हैं। जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि प्रशासन की ओर से राहत ट्रेन को रोहरी से रवाना कर दिया गया है। साथ ही पुलिस और प्रशासन राहत कार्यों में लगा हुआ है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि कराची, सुक्कूर, फैसलाबाद और रावलपिंडी में सहायता केन्द्र स्थापित किए गए हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस संबंध में जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने रेल मंत्री को घटनास्थल पर जाने के आदेश दिए हैं। घायलों और मृतकों के परिवारों को मदद उपलब्ध करवाने के लिए भी कहा है। हालांकि राहत कार्य अभी भी जारी है और बोगियों में फेंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in