Tejas: कंगन रनौत ने फिल्म में किया कमाल, 'तेजस' के ट्रेलर में मचाया धमाल

Tejas: कंगना अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में एक बार फिर वापस आ गई है। उनकी फिल्म को लेकर लोग काफी उम्मीद लगाए रखे हैं, ट्रेलर जारी होने के बाद फिल्म की जमकर तारीफ की जा रही है।
तेजस का ट्रेलर हुआ जारी
तेजस का ट्रेलर हुआ जारीweb

नई दिल्ली रफ्तार डस्क| कंगना रनौत अक्सर अपनी शानदार एक्टिंग और ग्लैमर की वजह से चर्चा में बनी रहती है। एयरफोर्स डे पर कंगना की मूवी का शानदार ट्रेलर लाॅन्च किया गया है। फिल्म में कंगना का लुक भी धमाकेदार लग रहा है। वे तेजस गिल का किरदार निभाती नजर आ रही हैं। ट्रेलर के बाद लोग फिल्म देखने के लिए काफी उत्सुक है, वहीं उनके फैंस भी इसको लेकर काफी एक्साइटेड हो चुके है। उनके शानदार लुक को लेकर हर कोई तारीफ कर रहा है। कई लोग यह भी कह रहे है की उनको राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजे जाने की उम्मीद है।

लुक के साथ कंगना ने किया कमाल

लुक के साथ कंगना ने मूवी में शानदार किरदार निभाया है, जिसको देखने के बाद उनके फैंस बहुत खुश लग रहे हैं । उन्होंने इस अलग किरदार में बेहतरीन रोल से हर किसी को प्रभावित किया है। वहीं लुक के साथ उनकी एक्टिंग भी कमाल लग रही है।

सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

आनंद एल राय द्वारा सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि, "कंगना रणौत फ्रंटफुट पर यह मुझे काफी बेहतर लगता है।" अनुपम खेर ने ट्रेलर शेयर करते हुए बताया है कि, "शानदार!! बिल्कुल शानदार,प्रिय कंगना आप जादू हैं, बिल्कुल जादू। तेजस का इंतजार हो रहा है। जय हो।

इस रोमांचक ट्रेलर को लेकर जमकर तारीफ की गई है। एक यूजर ने कहा कि, "इसे देखकर रोंगटे खड़े हो गए। यह बेहद आश्चर्यजनक लग रहा है...पूरी टीम को शुभकामनाएं देना जरुरी होता है...कंगना रणौत और पूरी प्रोजेक्ट टीम ट्रेलर की मदद से देश के प्रति और अधिक देशभक्ति और समर्पण शुरु हो गया है"। रिएक्शन देखते हुए लग रहा है कि फैंस भी फिल्म से काफी खुश हैं।

Related Stories

No stories found.