poster-release-of-abhijit-panse39s-raanbaazaar
मनोरंजन
अभिजीत पांसे की रानबाजार का पोस्टर रिलीज
मुंबई, 15 मई (आईएएनएस)। ठाकरे और रेगे के निर्देशक अभिजीत पांसे ने अपनी अपकमिंग मराठी वेब सीरीज रानबाजार का नया पोस्टर रिलीज किया। निर्माताओं ने वेब सीरीज का नया पोस्टर को सोशल मीडिया पर जारी किया है। इस पोस्टर में तेजस्विनी पंडित और प्राजक्ता माली समेत मराठी इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे दिख रहे हैं। वेब-सीरीज राजनीति की रहस्य पहलुओं को दिखाती है। निर्देशक अभिजीत पांसे कहते हैं, मराठी इंडस्ट्री में पहले रानबाजार जैसी कहानी नहीं आई है। यह दर्शकों का मनोरंजन करेगी। प्लेनेट मराठी, अक्षय बर्दापुरकर द्वारा प्रस्तुत रानबाजार को रावण फ्यूचर प्रोडक्शंस, अभिजीत पानसे और अनीता पलांडे प्रोड्यूस कर रहे हैं। रानबाजार 20 मई से प्लेनिट मराठी ओटीटी पर रिलीज होगी। --आईएएनएस पीके/एसजीके