
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। साउथ सुपरस्टार विजय तलपती की फिल्म लियो बॉक्स पर छाई हुई है। फिल्म ने दो दिनों में दमदार कलेक्शन किया है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। अब 19 अक्टूबर को रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त रिस्पांस मिला है। रिलीज के पहले दो दिनों में 'लियो' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए से अधिक कलेक्शन किया है। दुनियाभर में आंकड़ा 150 करोड़ रुपए के पार है।
बॉक्स ऑफिस सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार दूसरे दिन तलपति की 'लियो' ने 36 करोड़ रुपए की कमाई की है। जो पहले दिन के मुकाबले भले कम है। दो दिनों में कलेक्शन 100.80 करोड़ रुपए हो गया है। वर्ल्डवाइड फिल्म 150 करोड़ रुपए का कलेक्शन पार कर चुकी है, जो रिकॉर्ड ब्रेकिंग है। पहले दिन जबरदस्त ओवरसीज ओपनिंग कर पहले नंबर पर पहुंची है।
फिल्म रिलीज वाले दिन की बात करें तो तमिल में 48.96 करोड़ रुपए, तेलुगू में 12.9 करोड़ रुपए, हिंदी में 2.8 करोड़ रुपए और कन्नड़ में 14 लाख रुपए का बिजनेस लियो ने किया है। इसके बाद 64.8 करोड़ रुपए का कलेक्शन था। पहले दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 140 करोड़ रुपए तक पहुंचा था।
19 अक्टूबर को 'लियो' के साथ साउथ की भगवंत केसरी रिलीज हुई थी। इसमें एनबीके यानी नंदमुरी बालाकृष्णा हैं। शुक्रवार को टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की गणपत और रवि तेजा और नुपूर सेनन की नागेश्वर राव रिलीज हुई है।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in