Bigg Boss 17 के 5 कंटेस्टेंट्स की दिखी पहली झलक, शो में इस बार एक खास सुविधा

Bigg Boss 17 Contestants: फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल टीवी शो बिग बॉस 17 कल से शुरू हो रहा है। अब शो के कंटेस्टेंट से पर्दा उठा चुका है। शो के प्रोमो में 5 कंफर्म कंटेंस्टट नजर आए हैं।
बिग बॉस 17 के प्रोमो में होस्ट सलमान खान।
बिग बॉस 17 के प्रोमो में होस्ट सलमान खान। @ColorsTV एक्स सोशल मीडिया।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल टीवी शो बिग बॉस 17 कल से शुरू हो रहा है। अब शो के कंटेस्टेंट से पर्दा उठा चुका है। शो के प्रोमो में 5 कंफर्म कंटेंस्टट नजर आए हैं। इनमें दर्शकों को कंटेस्टेंट को पहचानना परेशानी हो सकती है, इसलिए हम आपको उनसे जुड़ी जानकारी साझा कर रहे हैं।

अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन

बिग बॉस 17 के पहले कंटेस्टेंट के प्रोमो में कपल डांस करता दिख रहा। इनके चेहरे दर्शकों को नहीं दिख रहे, लेकिन उन्हें देखकर बता सकते हैं कि यह टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन हैं। अंकिता को हर कोई जानता है।

एक्ट्रेस मनारा और पूर्व जर्नलिस्ट दिखेंगे

तीसरे प्रोमो में एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा दिख रहीं हैं। यह बॉलीवुड फिल्म जिद में नजर आई थीं। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काफी एक्टिव रहीं हैं। पांचवें प्रोमो में जिग्ना वोरा नजर आए हैं। वो एक पूर्व जर्नलिस्ट हैं। उन पर पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या में संबंध रखने का झूठा आरोप लगा था। इसके तहत उन पर मकोका के तहत मामला दर्ज हुआ था। इस कारण वह काफी सुर्फियों में रहीं थीं। अब वह टैरो रीडिंग और ज्योतिष प्रैक्टिस करती हैं।

फोन की मिलेगी सुविधा

हाल में शो के होस्ट सलमान खान के भी बिग बॉस 17 के प्रीमियर पर डांस प्रोमो की झलक दिखी थी। उसके बैकग्राउंड में बिग बॉस हाउस भी दिखा है। कंटेस्टेंट को घर में फोन की सुविधा मिलेगी। हालांकि यह सुविधा सिर्फ स्पेशल कंटेस्टेंट को मिलेगी। अब देखने है कि फोन के चक्कर में कितने कंटेस्टेंट आपस में भिड़ते हैं।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.