Bigg Boss
Bigg BossSocial Media

Big Boss 17: विकी- अंकिता और नील - ऐश्वर्या की हुई भयंकर लड़ाई, नॉमिनेशन पर हुआ बवाल

बिग बाॅस 17 में पिछले कुछ दिनों से नील ऐश्वर्या और अंकिता विकी के बीच कोल्ड वॉर और मतभेद तो देखने को मिल ही रहे थे। आखिरकार, अंदर खाने पनप रहा मनमुटाव अब लावा बनकर बहार आ गया है।

नई दिल्ली रफ्तार डेस्क| बिग बाॅस में दिन बढ़ने के साथ ही शो में हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में काफी ड्रामा देखने को मिला है। कंटेस्टेंट में खूब घमासान होना शुरु हो गया। वहीं अंकिता, नील, ऐश्वर्या औऱ विक्की खूब लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान अंकिता और ऐश्वर्या जोर जोर से चिल्लाती हुई दिख रही हैं। माना जा रहा है कि ये बिग बाॅस में अभी तक की सबसे भयंकर लड़ाई हुई।

घर की अब तक की भयंकर लड़ाई

नए प्रोमो में कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर घमासान हुआ है। दरअसल,अंकिता लोखंडे और विकी जैन , ऐश्रवर्या शर्मा और नील भट्ट एक दूसरे पर जोर-जोर से चिल्ला रहे हैं। शुरुआत में अंकिता और विकी उन दोनों को नॉमिनेट करने के लिए ऐश्रवर्या शर्मा और नील भट्ट से शिकायत करते हैं। पहले नील अंकिता के करीब झगड़ते हुए आते हैं, उतने में ही ऐश्वर्या भी पीछे से आकर अंकिता को चुड़ैल बोलती हैं, बस इतना सुनते ही विक्की जैसे ही ऐश्वर्या को टोकते हैं, तो ऐश्वर्या पूरी तरह बिफर कर विक्की पर चिल्लाने लगती है। ऐसे ही चारों के बीच जोरदार लड़ाई होती है, ये घर की अब तक की भयंकर लड़ाई कहें तो गलत नई होगा।

Related Stories

No stories found.