Bigg Boss 17: मकान बदलते ही बदल गया अंकिता और मुनव्वर का गेम

बिग बॉस 17 के वीकेंड के वार में सलमान खान ने घर वालों की क्लास लगा दी। तो वहीं, सलमान खान ने कहा मुझे जिससे बात करनी होगी उससे मैं अलग इंडिविजुअल बात करूंगा ना कि सबके सामने
Bigg Boss 17: Salman Khan Gives Advice To Contestants
Bigg Boss 17: Salman Khan Gives Advice To Contestantssocial media

रफ्तार डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 17 का यह सीजन शुरू होते ही सबकी नजर इस सीजन पर हैं। लगातार 16 सीजन सुपरहिट होने के बाद 17 सीजन से सबकी उम्मीद जुड़ी हुई हें। इस सीजन में कंटेस्टेंट कुछ करें या ना करे लेकिन लड़ाई जरूर कर रहे हैं।वहीं 17 नवंबर शुक्रवार को वीकेंड का वार हुआ जिसमें सलमान खान घर वालों से काफी नाराज दिखे।

सलमान खान ने समझाई घर वालो को ये बात

सलमान खान आते ही कहते हैं, कि आप लोगों को कितना भी समझा दिया जाए आप लोगो को वही करना होता है। जो आपके मन में होता है। और यह बार-बार में रिपीट नहीं कर सकता। कुछ ही लोगों से बात करूंगा वह भी अलग क्योंकि आप लोगों को कोई भी बात सुनने की जरूरत नहीं है।सलमान खान थेरेपी रूम में अंकिता, ईशा,मुनव्वर और मनारा को बुलाते हैं।

अंकिता और मुनव्वर को सलमान ने समझाई बातें।

सलमान खान सबसे पहले अंकिता को थेरेपी रूम में बुलाते हैं और अंकिता से कहते हैं।आप काफी अच्छी जा रही हैं गेम में लेकिन लेकिन आप विक्की से दब रही हैं। किसी-किसी मुद्दे पर आप विक्की को खुलकर जवाब नहीं देती हैं। तब अंकिता कहती हैं, कि मैं हमेशा सोचती हूं कि कहीं मेरी और विक्की की लड़ाई ना बढ़ जाए। इस वजह से किसी-किसी मुद्दे पर मैं शांत हो जाती हूं। अंकिता के बाद सलमान खान ईशा को बुलाते हैं। उनको भी कई सारी चीज बताते हैं। और कहते हैं,अब तुम्हारा गेम नहीं समझ में आ रहा हैं। तुम्हें खुलकर खेलने की जरूरत है। ईशा के बाद सलमान खान मुनव्वर और मनारा को एक साथ बुलाते हैं। मुनव्वर से सलमान कहते हैं, कि जब से आप दिल के मकान में आए हो आपका गेम प्लान नहीं समझ आ रहा हैं। आप दिल के मकान में भी रहकर अपना दिमाग चला सकते हो।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करेंRaftaar | रफ्तार

रफ़्तार के WhatsApp Channel तो सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें Raftaar WhatsApp

रफ़्तार के Telegram Channel को सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें Raftaar Telegram

Related Stories

No stories found.