actress-tanvi-thakkar-is-very-excited-about-the-love-track-of-gum-hai-kisi-ke-pyaar-mein
actress-tanvi-thakkar-is-very-excited-about-the-love-track-of-gum-hai-kisi-ke-pyaar-mein

गुम है किसी के प्यार में के लव ट्रैक को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं एक्ट्रेस तन्वी ठक्कर

मुंबई, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। टीवी का मोस्ट पॉपुलर सीरियल गुम है किसी के प्यार में शिवानी का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस तन्वी ठक्कर शो के लव ट्रैक को लेकर काफी एक्साटेड हैं। तन्वी ठक्कर कहती हैं, मैं बेहद उत्साहित हूं कि शो का लव ट्रैक मेरी प्रेम कहानी पर है। शो में कई नए ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे, जो काफी मजेदार होंगे। सचिन शो में मेरे लव पार्टनर का रोल निभा रहे हैं। शो में वो मेरा पहला प्यार है। 10 साल बाद वो मेरी जिंदगी में वापस आए है और मेरे साथ घर बसाना चाहते हैं। लेकिन मेरा परिवार इसके खिलाफ है। हम शो में परिवार वालों का आशीर्वाद पाने के लिए हर संभव कोशिश करते नजर आएंगे। एक्टर सचिन श्रॉफ के साथ शूटिंग के बारे में बात करते हुए तन्वी ठक्कर ने कहा, सचिन के साथ शूटिंग करना मजेदार है। हमारी आपसी दोस्त भी हैं। वह बेहद शानदार एक्टर है और मेहनती भी हैं। असल जिदगी में प्यार के बारे में बात करते हुए तन्वी कहती है, मेरा मानना है कि पहला प्यार यादगार और खास होता है। लेकिन पहला प्यार हमेशा सच्चा प्यार नहीं होता। प्यार का अर्थ और महत्व हमारे जीवन में समय के साथ बदलता है। तन्वी ने बहू हमारी रजनी कांत, बेपनाह प्यार समेत कई सीरियल्स में काम किया है। --आईएएनएस पीके/एएनएम

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in