durg-70-thousand-recovered-from-those-who-did-not-wear-masks-by-taking-action-against-800-people-in-bhilai-risali-and-jamul
durg-70-thousand-recovered-from-those-who-did-not-wear-masks-by-taking-action-against-800-people-in-bhilai-risali-and-jamul

दुर्ग : मास्क न पहनने वालों से भिलाई रिसाली एवं जामुल में 800 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर 70 हजार वसूला अर्थदंड

दुर्ग, 14 मार्च हि. स.)। कोरोना महामारी के देश में प्रवेश करने के एक वर्ष बाद भी नगर निगम को क्षेत्र में लोगों को मास्क पहनाने के लिए जोर जबरदस्ती करनी पड़ रही है। विवेकहीन नागरिक दंड का भुगतान करने के बाद मास्क पहनने से भाग रहे हैं। मास्क की उपेक्षा करने वाला सर्वाधिक संख्या में शिक्षित वर्ग है। परिणाम स्वरूप लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। 15 दिन पूर्व तक जिले में जहां 30 से 35 मरीज प्रतिदिन आ रहे थे। शनिवार को संख्या बढ़कर 140 तक जा पहुंची है। यही परिस्थितियां एवं लापरवाही रही तो पूर्व की भांति भारी संख्या में नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आना शुरू हो जाएगा। इससे बचने के लिए मास्क का उपयोग अत्यंत ही आवश्यक हो गया हैै I बताते चलें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा भी प्रदेश के सभी नागरिकों से मास्क का प्रयोग करने एवं लगातार हाथों को साबुन से धोने की अपील की गई है। नगर निगम के द्वारा कल देर रात तक की गई कार्रवाई में शहरी क्षेत्र में 768 लोगों से 64 हजार अर्थदंड वसूल किया गया है। वही नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त एवं जामुल नगर पालिका परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश सर्वे के द्वारा रविवार को भी दोनों ही नगरी निकाय क्षेत्रों में स्वयं सड़क पर उतर कर लोगों को मास्क पहनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है, जिन लोगों के द्वारा लापरवाही की जा रही है उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी की गई I रिसाली क्षेत्र में 23 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2300 रुपए वसूल किया गया I उनके द्वारा भीड़भाड़ वाले इलाके मैत्री गार्डन में लगातार लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी गई। सीआईएसएफ के जवान के द्वारा भी मास्क नही लगाया गया था सलाह देने के बाद जवान ने आयुक्त से माफी मांगी। नगर पालिका परिषद जामुल क्षेत्र में भी श्री सर्वे के द्वारा कार्रवाई करते हुए 26 लोगों से मास्क नहीं पहने पर 2600 रुपए अर्थदंड की वसूली की गई है। संक्रमण को फैलने से रोके जाने हेतु चेहरे पर मास्क लगाना बेहद आवश्यक है, भिलाई निगम क्षेत्र में घर से बाहर निकलने वाले सभी व्यक्तियों को मास्क लगाना अनिवार्य है। उपायुक्त अशोक द्विवेदी ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण पाॅजीटीव वाले मरीजों की आंकड़ा बढ़ने लगा है, ऐसे हर व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग होने शासन के नियमों का पालन करना अतिआवश्यक है। मास्क की कार्रवाई को लेकर निगम की टीम अलर्ट हो गई है, अब जो दुकानदार कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करेगा उनके दुकानों को सीधे सील करने की कार्रवाई भी की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in