dantewada-naxalites-put-up-banners-warning-not-to-use-barsur-palli-route
dantewada-naxalites-put-up-banners-warning-not-to-use-barsur-palli-route

दंतेवाड़ा : नक्सलियों ने बैनर लगाकर बारसूर-पल्ली मार्ग का उपयोग नहीं करने की दी चेतावनी

दंतेवाड़ा, 23 अप्रैल (हि.स.)। जिले के गीदम ब्लॉक के बारसूर से पल्ली होते हुए नारायणपुर तक निर्माणाधीन सड़क पर नक्सलियों की पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने बैनर टांगकर इस मार्ग के मालेवाही और सातधार पुल के बीच दुकानदारों और निजी वाहनों को इस सड़क मार्ग से नही गुजरने की चेतावनी के साथ ही कहा है कि आम जनता पुलिस प्रशासन की गाड़ियों में ना बैठें। वहीं पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार को बैनर जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि नक्सलियों के द्वारा लम्बे समय से इस मार्ग को बंद कर अपने आधारक्षेत्र को सुरक्षित रखा था, जिसे पुलिस प्रशासन की मदद से नक्सलियों के भारी विरोध के बावजूद कई वारदात के अंजाम देने के बाद भी बनाकर बहाल कर दिया है। बारसूर से पल्ली होते हुए नारायणपुर मार्ग बनने के बाद इस मार्ग में लोगों का आना-जाना शुरू हो चुका है। लोगों की बढ़ती आवाजाही की वजह से बौखलाए नक्सलियों ने बैनर टांग कर आवाजाही को रोकने का प्रयास किया है। नक्सलियों के लगाए गए बैनर को सीआरपीएफ और मालेवाड़ी थाना के जवानों ने जब्त कर लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in