दंतेवाड़ा::नक्सलियों के डिप्टी कमाण्डर व डॉक्टर टीम प्रभारी ने किया आत्मसमर्पण

dantewada--naxalites-deputy-commander-and-doctor-team-in-charge-surrendered
dantewada--naxalites-deputy-commander-and-doctor-team-in-charge-surrendered

दंतेवाड़ा/जगदलपुर,17 मार्च(हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुखनाथ पोटाम पिता स्व. सुक्कू पोटाम, उम्र लगभग 30 वर्ष, जाति मुरिया, निवासी पटेलपारा ,कोरचोली थाना गंगालूर जिला बीजापुर, गंगालूर एलओएस डिप्टी कमाण्डर एवं लक्ष्मण भोगाम पिता स्व. सन्नू भोगाम उम्र लगभग 22 वर्ष जाति मुरिया ,निवासी पटेलपारा पालनार, थाना गंगालूर जिला बीजापुर, डॉक्टर टीम प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा डॉ. अभिषेक पल्लव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा यू.उदय किरण एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राजेन्द्र जायसवाल के समक्षआत्मसमर्पण कर दिया है। अब तक लोन वर्राटू अभियान के तहत 85 ईनामी नक्सली सहित कुल 322 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं। छग शासन के पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पित दोनो नक्सलियों को 10 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी गई है । हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in