update-knife-lap-murder-of-young-man-in-girl39s-quarrel-three-arrested
update-knife-lap-murder-of-young-man-in-girl39s-quarrel-three-arrested

अपडेट... लड़की के झगड़े में सरेराह युवक की चाकू गोद हत्या, तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली, 02 जून (हि.स.)। दक्षिण जिले के अंबेडकर नगर स्थित मदनगीर इलाके में मंगलवार रात एक लड़की के झगड़े में एक युवक की चार लड़को ने सरेराह ताबातोड़ चाकू गोदकर हत्या कर दी। मृतक कुणाल और मुख्य आरोपित गौरव दोनों एक ही लड़की को पसंद करते थे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच आपसी रंजिश रखते थे। बीती रात जब वह अपने पिता के लिए केक लेकर घर जा रहा था तब गौरव ने अपनी तीन साथियों के साथ मिलकर कुणाल पर ताबातोड़ चाकू से हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। घटना के बाद घायल युवक कुणाल तड़पता रहा, लेकिन लोग मदद करने के बदले उसका वीडियो बनाते रहे। उसके भाई ने उसे मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर अधिक खून बह जाने के कारण कुणाल की मौत हो गई। वहीं अंबेडकर नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपित गौरव, समीर,सोहिल को गिरफ्तार कर लिया। सभी मदनगीर इलाके के रहने वाले हैं। घटना भी सीसीटीवी में कैद हो गई है। डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि घटना मदनगीर इलाके की है जहां पर मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे पीसीआर कॉल मिली थी कि झगड़े कॉल मिली थी। सूचना के बाद मौके पर एसएचओ अपनी टीम के साथ पहुंचे तो पता चला कि कुणाल सांवरिया नाम के युवक को चाकू मारा गया है और उसे उसका भाई उसे मैक्स अस्पताल ले गया है। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कुणाल सांवरिया अपने परिवार के साथ आई-2, मदनगीर में रहते थे। परिवार में पिता पवन कुमार, मां विमला देवी, बड़ा भाई रवि कुमार और बहन कोमल हैं। कुणाल ने इसी साल 12वीं कक्षा पास की थी। उसके पिता पवन निगम में माली की नौकरी करते हैं। पिता के जन्मदिन पर देना चाहता सरप्राइज,पिता के लिए लेकर आ रहा था केक जानकारी के मुताबिक कुणाल के पिता पवन का मंगलवार को जन्मदिन था और अपने पिता को जन्मदिन पर सरप्राइज देने के लिए रात को वह केक लेकर घर लौट रहा था। तभी भूमिया चौक के पास पहुंचा तभी चार-पांच युवकों ने उसे घेर लिया। कहासुनी के बाद अचानक आरोपियों ने कुणाल पर चाकू से ताबातोड़ हमला कर दिया। हालांकि वहां पर लगी सीसीटीवी में सारी घटना कैद हो गई। पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। कुणाल के पिता ने बताया कि आरोपियों ने सिर, गर्दन, सीने, पेट और शरीर के अन्य हिस्सों में कई वार किए थे। लोग बने रहे तमाशाबीन,बनाते रहे वीडियो वारदात के बाद कुणाल घायल था,मगर लोग उसकी मदद करने के बदले तमाशाबीन बने रहे। मदद के बदले लोग वीडियो बनाते रहे। वीडियों में भी देखा जा सकता है कि वह खून से लथपथ पड़ा और तड़प रहा। शायद उसे समय से उपचार मिला होता तो आज जिंदा होता। लोग दिनों-दिन कितने संवेदनहीन होते जा रहे हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पूर्णबंदी के बावजूद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पर किसी ने हमलवारों को रोकने की कोशिश नहीं की। भुमिया चैक पर मौजूद लोग मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। आरोपी उस पर उस वक्त तक हमला करते रहे, जब तक कुणाल बेहोश होकर जमीन पर नही गिर गया। वारदात के बाद लोगों ने परिवार को मामले की सूचना दी। खबर मिलते ही भाई रवि स्कूटी लेकर मौके पर पहुंचा। एक अन्य युवक की मदद से स्कूटी पर बिठाकर मैक्स अस्पताल पहुंचा, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहां से पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स मोर्चरी में रखवा दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in