smuggler-supplying-banned-drugs-came-under-police-arrest
smuggler-supplying-banned-drugs-came-under-police-arrest

प्रतिबंधित नशीली दवाईयों की सप्लाई करने वाला तस्कर आया पुलिस गिरफ्त में

जयपुर, 23 मई (हि.स.)। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी)और मुहाना थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित नशीली दवाईयों की सप्लाई करने वाले गिरोह का खुलासा कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से प्रतिबंधित नशीली दवाओं की 97 शीशी और 150 अल्प्राजोलम टेबलेट्स(Alprazolam Tablets) टेबलेट्स एक अन्य नशीली दवा की मिली है। साथ ही आरोपित से चुराई गई दो गाड़ियां भी बरामद की है। पुलिस उपायुक्त जयपुर (क्राइम) दिगंत आनंद ने बताया कि आरोपित राहुल जांगिड़ (30) खातियों की ढाणी मुकुंदपुरा भांकरोटा हाल शांताकुंज कॉलोनी बासड़ी हसनपुरा को गिरफ्तार किया है। जिसे मुखबिर की सूचना पर मुहाना थाना इलाके से पकडा है। वह पिछले काफी वक्त से वाहन चोरी और नशे की सप्लाई के अपराध में लिप्त था।आरोपित ने अपने एक अन्य साथी दीपक सिंह के साथ मिलकर नशीली दवाओं की सप्लाई और वाहन चोरी की वारदातें करता है। थानाधिकारी लखन खटाणा ने बताया कि बरामद नशीली दवाओं के बारे में पूछताछ में आरोपित ने खुलाया किया कि यह प्रतिबंधित दवाएं उसका साथी दीपक सिंह सीकर में एक मेडिकल स्टोर से खरीदकर लाया है। साथ ही राहुल से बरामद कार मालपुरा इलाके से चुराई होना भी पता चला। आरोपित राहुल जांगिड़ के खिलाफ जालूपुरा, भांकरोटा थाने में वाहन चोरी के भी कई मामले दर्ज है। वह खुद भी नशीली दवाओं का सेवन करते है। राहुल और उसका साथी चुराई गई गाड़ियों को पेट्रोल पंप व आसपास के इलाकों में खड़ी कर देते है। नशे की सप्लाई के खिलाफ जयपुर पुलिस ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अब तक 691 कार्रवाई कर 882 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in