rape-by-misbehaving-a-minor-student-with-a-narcotic-substance
rape-by-misbehaving-a-minor-student-with-a-narcotic-substance

नाबालिक छात्रा को नशीला पदार्थ खिला ब्लेकमेल कर दुष्कर्म

जयपुर,26 फरवरी (हि.स.)। मालपुरा गेट थाना इलाके में एक नाबालिक छात्रा को नशीला पदार्थ खिलाकर खीचें गए अश्लील फोटोज से ब्लेकमेल कर सार्वजनिक पार्क में दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडिता की ओर से मालपुरा गेट थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाधिकारी रायसल सिंह ने बताया कि सिविल लाईन सोडाला निवासी 18 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया है कि वह सांगानेर स्थित एक निजी विद्यालय में कक्षा 12 वीं में पढ़ती थी। आरोप है कि स्कूल से घर जाते समय सुधीर चौधरी नाम का लडक़ा उसका पीछा करता था। एक दिन रास्ते में उसने जबरन उसको नशीला पदार्थ खिला दिया और गाड़ी में बैठाकर अश्लील फोटोज खींच लिए। अश्लील फोटोज को वायरल करने की धमकी देकर अगस्त 2019 में उसको बी-टू बाईपास स्थित एक सार्वजनिक पार्क में ले गया। वहां अश्लील फोटो को इंटरनेट पर डालने व जान से मारने की धमकी देकर छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। ब्लेकमेल कर जनवरी 2020 में भी उसके साथ दुष्कर्म किया, गर्भवती होने पर गर्भपात करवा दिया। आरोपित के ब्लेकमेल करने से परेशान होकर पीडिता ने परिजनों को आपबीती सुनाई। गुस्साएं परिजन पीडिता को लेकर थाने पहुंचे और आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कराया। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in