कुशलगढ़ विधायक पर हैड कांस्टेबल को थप्पड़ मारने का आरोप

kushalgarh-mla-accused-of-slapping-head-constable
kushalgarh-mla-accused-of-slapping-head-constable

बांसवाड़ा, 14 जून ( हि.स.)। बांसवाड़ा जिले की कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र विधायक रमिला खड़िया द्वारा रविवार देर रात चैक पोस्ट पर तैनात एक हेड कांस्टेबल को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। मामले में हेड कांस्टेबल महेंद्र ने देर रात 1:30 बजे कुशलगढ़ थाने में रिपोर्ट दी है। नागनाथ पुलिया पर नाकेबंदी के दौरान हेड कांस्टेबल महेंद्र ने वहां से गुजर रहे एक वाहन चालक युवक से पूछताछ की तो वह युवज हेड कांस्टेबल सहित अन्य जवानों से भिड़ गया और पुलिसकर्मी के शर्ट का कलर पकड़ कर धमकाया। बकौल महेंद्र के अनुसार बाद में युवक ने विधायक रमिला खड़िया को फोन लगाया तो वह पूर्व उप जिला प्रमुख कांतिलाल पंचाल और अन्य कुछ लोगों के साथ मौके पर आई तथा कहने लगे कि दो कोड़ी के पुलिस वाले तेरी हिम्मत कैसे हुई हमारे आदमी को रोकने की। इस दौरान विधायक ने गाली-गलौज शुरू कर दी और तैश में आकर मुझे थप्पड़ जड़ दिया । इसके बाद विधायक ने कुशलगढ़ सीआई प्रदीप कुमार को मौके पर बुलाया और जवानों के बारे में बुरा भला कहा । तब सीआई ने भी विधायक को समझाया की नाकेबंदी चल रही है तो पूछताछ की होगी फिर भी कुछ ऐसा कोई मामला है तो मैं दिखाता हूं, लेकिन विधायक शांत नहीं हुई काफी देर चले विवाद के बाद विधायक समर्थकों के साथ वहां से चली गई। इधर इस मामले में विधायक रमिला खड़िया ने थप्पड़ मारने की घटना से इनकार किया तथा कहा कि युवक अपने किसी परिचित को दवाई देने गया था और वापस लौट रहा था उस दौरान हेड कांस्टेबल महेंद्र ने रोककर उसके साथ मारपीट की। तब वे और कुछ लोग मौके पर पहुंचे और कहा कि मारपीट क्यों कर रहे हो, मास्क नहीं पहना हो तो कार्रवाई करो। हिन्दुस्थान समाचार/सुभाष/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in