kangra-police-arrested-eight-people-including-four-main-miscreants-in-robbery-case
kangra-police-arrested-eight-people-including-four-main-miscreants-in-robbery-case

कांगड़ा पुलिस ने डकैती के मामले में चार मुख्य बदमाशों सहित आठ लोगों को किया गिरफतार

धर्मशाला, 24 मई (हि.स.)। कांगड़ा पुलिस ने शाहपुर के समीप बनोई में सोने और चांदी की डकैती के मामले में फरार चार मुख्य आरोपियों सहित आठ लोगों को गिरफतार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। डकैती के इस मामले में एसपी कांगड़ा ने एएसपी सिटी धर्मशाला राजेश कुमार के नेतृत्व में 38 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की एसआईटी टीम बनाई थी जिन्होंने दिन रात काम करके इस मामले से पर्दा उठाकर इन लोगों को जम्मू-कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों से गिरफतार किया है। पुलिस ने मुख्य चार आरोपियों से दो पिस्टल और गोलियां भी बरामद की हैं। जिनका इस्तेमाल डकैती के दौरान किया गया था। इस ब्लाइंड केस को सुलझाने के लिए बनाई गई एसआईटी टीम के सदस्य पिछले 30 दिन से दिन रात जुटे हुए थे। इस टीम में नूरपुर, ज्वाली धर्मशाला मुख्यालय और कांगड़ा थाना के तकनीकी और थाना प्रभारी सहित कर्मचारी शामिल थे। पुलिस ने अभी तक आरोपियों से करीब साढ़े तीन से चार किलो चांदी बरामद कर लिया है। जबकि आरोपियों से पूछताछ चल रही है तथा बाकी बचे सारे सोना चांदी की रिकवरी भी जल्द कर ली जाएगी। मामले की जानकारी देते हुए एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस के लिए यह केस पूरी तरह से ब्लाइंड था। बीते 22 अप्रैल की रात को शाहपुर के समीप बनोई में हुई इस डकैती की घटना में एक सुनार से इन डकैतों ने पिस्टल के दम पर दो से तीन किलो सोना और 15 से 25 किलो के बीच चांदी की लूट को अंजाम दिया था। बदमाशों ने उक्त सुनार जोकि उस रात दुकान से वापस घर लौट रहा था, की कार को टक्कर मारकर उसे रोका और पिस्टल के दम पर उसके बैग में रखे सोना और चांदी को लूटकर फरार हो गए थे। इन बदमाशों ने इस घटना को अंजाम देने के लिए दो बाइकों का इस्तेमाल किया था जोकि तफतीश के दौरान कोटला के समीप से बरामद की गई थीं। उन्होंने बताया कि पुलिस के लिए यह एक ब्लाइंड मामला था जिसमें किसी तरह की कोई लीड या जानकारी पुलिस को नही थी। मामले के लिए गठित पुलिस टीम ने बिना किसी लीड के इस मामले को सुलझाने में शानदार काम किया जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस का भी उन्हें पूर्ण सहयोग मिला। एसपी ने बताया कि पुलिस को मिली दो लावारिस बाइक से इस मामले की जांच शुरू की गई जो धीरे-धीरे कड़ियों को जोड़ती गईं। बाद में पुलिस टीम ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ और सांबा क्षेत्रों में इन लोगों की तलाश शुरू की। इस दौरान जम्मू व कश्मीर पुलिस का भी सहयोग लिया गया। आखिरकार 30 दिनों की मेहनत रंग लाई और मामले के चार मुख्य आरोपियों सहित चार ऐसे लोगों को गिरफतार किया गया जिन्होंने इनके रहने और खाने-पीने का इंतजाम किया था। गिरफतार किए गए मुख्य चार आरोपियों में विशाल वर्मा, राकेश कुमार उर्फ टोनी, सन्नी शर्मा और प्रिंस कपूर शामिल हैं। इसके अलावा अन्य चार लोगों में लाल हुसैन, ज्योति शर्मा, वरूण खजूरिया और विजय कुमार कठुआ निवासी शामिल हैं। कांगड़ा पुलिस द्वारा पकड़े गए यह चारों मुख्य आरोपी पेशेवर डकैत व अपराधी हैं। इनके खिलाफ पंजाब और जम्मू में हत्या की कोशिश और डकैती के कई मामले दर्ज हैं। जम्मू पुलिस को भी विभिन्न मामलों में इनकी तलाश थी। एसपी ने बताया कि कांगड़ा पुलिस की इस टीम ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है जिनकी तलाश जम्मू और पंजाब पुलिस को भी है। उन्होंने कहा कि इनसे इस मामले की पूछताछ और सामान बरामद होने के बाद जम्मू पुलिस को भी सौंपा जाएगा क्योंकि जम्मू पुलिस ने विभिन्न मामलों में उनकी कस्टडी मांगी है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in