five-miscreants-arrested-for-cheating-by-cloning-atm-card-one-absconding
five-miscreants-arrested-for-cheating-by-cloning-atm-card-one-absconding

एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर ठगी करने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार, एक फरार

गाजियाबाद, 27 जून (हि.स.)। इंदिरापुरम पुलिस ने रविवार को एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो एटीएम बूथों पर आने वाले लोगों को बातों में उलझा कर कार्ड बदल लेता था। या उसका क्लोन बनाकर फर्जी तरीके से रुपया निकाल लेता था। इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक फरार हो गया है। ये सभी लोनी इलाके के रहने वाले है। पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम (अंशु जैन) ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पांच ठगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ठगों के नाम इमरान, सुरेश, वरुण, मोहम्मद अहमद तथा अंकित है। उन्होंने बताया कि यह दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में एटीएम बूथों पर जाते थे और जो भी कोई पैसे निकालने आता था, उसको बातों में उलझा कर एटीएम कार्ड बदल देते थे। यह लोग एटीएम कार्ड का क्लोन बनाने में भी माहिर हैं। उनके पास से 128 एटीएम कार्ड, एक फर्जी नंबर प्लेट लगी एक्सयूवी कार बरामद की है। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in