five-died-due-to-suspected-spurious-liquor-in-siwan-of-west-champaran
five-died-due-to-suspected-spurious-liquor-in-siwan-of-west-champaran

पश्चिमी चंपारण के सीवान में संदिग्ध जहरीली शराब से पांच की मौत

पटना, 9 मार्च (आईएएनएस)। पश्चिम चंपारण जिले के सीवान में बुधवार को संदिग्ध जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य की मौत हो गई। मृतकों की पहचान अवध किशोर मांझी, कमलेश मांझी और नूर मियां के रूप में हुई है, जो सीवान जिले के दरौंडा प्रखंड के अंतर्गत आने वाले देबर गांव के रहने वाले थे। मृतक के परिजनों के अनुसार मंगलवार की शाम उन्होंने देशी शराब का सेवन किया था और रात में बेचैनी की शिकायत की थी। नाम ना छापने की शर्त पर पीड़िता के एक रिश्तेदार ने कहा, हम उन्हें पास के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां बुधवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही दो शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इसके बाद पुलिस टीम ने तीसरे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के घर से शराब के पाउच भी बरामद किए गए हैं। इस बीच पश्चिमी चंपारण में जिले के नौतन थाना अंतर्गत नौतन टोला गांव में दो व्यक्तियों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गयी। मृतक के परिजन चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने पुलिस को सूचना नहीं दी। हालांकि स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को बताया। दोनों जिलों की पुलिस ने कुछ भी बयान देने से इनकार कर दिया है। --आईएएनएस एचके/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in