complainant-attempted-self-immolation-accusing-mla-representative-of-harassment
complainant-attempted-self-immolation-accusing-mla-representative-of-harassment

फरियादी ने किया आत्मदाह का प्रयास,विधायक प्रतिनिधि पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

- एसपी बोले बिना कुछ समस्या बताए ही उठा लिया यह कदम झांसी, 25 जून (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उस समय हड़कम्प मच गया, जब अपनी समस्या लेकर आए एक पीड़ित दंपत्ति ने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। आनन फानन उसे दबोच लिया गया। पीड़ित दम्पत्ति ने विधायक प्रतिनिधि व उनके गुर्गों पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। एसपी ग्रामीण ने इसे अप्रत्याशित बताते हुए कहा कि मामले में जांचकर उचित कार्रवाई की जाएगी। सीपरी निवासी बब्ली व विकास अलेंकजेंडर अपनी समस्या लेकर शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचे। एसपी ग्रामीण नेपाल सिंह कार्यालय में बैठे थे। विकास ने पुलिस अधीक्षक को बिना कुछ बताए कार्यालय के बाहर अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की। जैसे ही उस व्यक्ति ने अपने ऊपर तेल डाला वैसे ही वहां मौजूद पुलिसकर्मियों में भगदड़ मच गई आनन-फानन में उसको दबोच कर अंदर ले जाया गया। बाद में उसकी पत्नी बब्ली ने बताया कि पिछले काफी समय से उसको और उसके पति को झांसी के स्थानीय विधायक के प्रतिनिधि द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। उसे व उसके पति को कई बार पीटा जा चुका है साथ ही झूठे मुकद्मे में फंसाने की धमकी दी जा रही है। इसकी पुलिस को कई बार शिकायत की गई। परन्तु कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। इस कारण उन्हें आज यह कदम उठाना पड़ा। इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेपाल सिंह ने बताया कि दोनों को अन्दर आकर कम से कम अपनी समस्या उन्हें सुनानी चाहिए थी। यदि उसका कोई हल न निकलता तब अगला कदम उठाते हुए उच्चाधिकारियों से भी शिकायत की जा सकती थी। इस प्रकार की घटना को अंजाम देना उचित नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in