cds-helicopter-crash-stalin-leaves-to-take-stock
cds-helicopter-crash-stalin-leaves-to-take-stock

सीडीएस हेलीकॉप्टर दुर्घटना : स्टालिन जायजा लेने के लिए रवाना

चेन्नई, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन बुधवार को कोयंबटूर के रास्ते कून्नोर के लिए रवाना हो गए, जहां वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और अन्य सवार थे। स्टालिन एक विमान से कोयंबटूर पहुंचेंगे और वहां से वह सड़क मार्ग से कुन्नोर पहुंचेंगे। शाम तक उनका हेलीकॉप्टर दुर्घटनास्थल पर पहुंचने की संभावना है। भारतीय वायुसेना का एक एम17 हेलीकॉप्टर, जिसमें जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 12 अन्य अधिकारी और कर्मचारी सवार थे, ऊटी के पास कुन्नोर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर सुलूर वायुसेना अड्डे से वेलिंगटन में रक्षा सेवा कॉलेज (डीएससी) की ओर जा रहा था, उसी समय यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उपलब्ध जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर ने सुबह 11.47 बजे सुलूर से उड़ान भरी और दोपहर 12.20 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर दोपहर 12.10 बजे वेलिंगटन पहुंचा, लेकिन उतरने में सक्षम नहीं था और वापस सुलूर लौट रहा था, जहां दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंचे तमिलनाडु के वन मंत्री के. रामचंद्रन ने आईएएनएस को बताया, मैं यहां बचाव अभियान की निगरानी के लिए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के निर्देश पर हूं। 14 लोग हेलीकॉप्टर में थे, लेकिन वायुसेना ने अधिक जानकारी नहीं दी। वायुसेना के अनुसार, घने कोहरे ने क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया, जिस कारण दुर्घटना हुई। --आईएएनएस एसजीके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in