bhatta-basti-police-officer-suspended-for-possessing-illegal-weapons-and-drugs-in-government-quarters
bhatta-basti-police-officer-suspended-for-possessing-illegal-weapons-and-drugs-in-government-quarters

सरकारी क्वार्टर में अवैध हथियार और मादक पदार्थ रखने के मामले में भट्‌टा बस्ती थानाधिकारी निलंबित

जयपुर,19 मई(हि.स.)। सरकारी क्वार्टर में अवैध हथियार और मादक पदार्थ रखने के मामले में जयपुर पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर डीसीपी नार्थ परिस देखमुख ने भट्टा बस्ती थानाधिकारी राजेंद्र सिंह शेखावत के निलंबन आदेश जारी किये है। इसके अलावा थाना इलाके में मंथली बंधी वसूलने के मामले में भी भूमिका सामने आने पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो [एसीबी] व भट्टाबस्ती थाना पुलिस भी उनको तलाश कर रही है। थानाधिकारी राजेंद्र सिंह शेखावत सोमवार दोपहर करीब 3 बजे से गायब है। उनका बुधवार तक भी पता नहीं चल सका है। वे घर भी नहीं पहुंचे और उनका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। राजेंद्र सिंह शेखावत भट्टा बस्ती थाने के पहले वेस्ट जिले के बगरू , रेलवे स्टेशन सदर थानाधिकारी रह चुके थे। वहां शिकायतें होने पर इन्हें लाइन हाजिर किया गया। इसके बाद फिर से राजनीतिक रसूखात की वजह से भट्टा बस्ती थाने में लगाए गए। वहीं हेडकांस्टेबल अब्दुल रऊफ को एसीबी ने कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in