भीलवाड़ा शराब दुखांतिका के बाद पुलिस ने फिर दी नट बस्ती में रेड

after-bhilwara-liquor-dukhantika-the-police-again-gave-raid-in-the-nut-colony

जोधपुर, 30 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश के भरतपुर और भीलवाड़ा जिले में हुई शराब दुखांतिका के बाद जोधपुर कमिश्नरेट की पुलिस लगातार अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। बावजूद इसके फिर से कारोबारी खड़े हो उठते है। अभी हाल ही में पुलिस ने प्रतापनगर नट बस्ती मसूरिया में छापेमारी की थी। मगर मामला कुछ ठंडा पडऩे के बाद फिर से इस बस्ती में अवैध शराब बनाने का कारोबार शुरू हो गया। शनिवार की अलसुबह पुलिस ने फिर से यहां पर रेड दी और काफी मात्रा में वॉश को नष्ट करने के साथ दो महिलाओं को भी हिरासत में लिया। एसीपी प्रतापनगर नीरज शर्मा ने बताया कि देवनगर थानाधिकारी सोमकरण, प्रतापनगर थानाधिकारी अमित सिहाग और आबकारी थाना पुलिस की तरफ से संयुक्त अभियान चलाकर नट बस्ती मसूरिया और इसके आस पास की बस्तियों में रेड दी गई। जहां पर लोगों ने अपने घरों में अवैध देशी शराब बनाने का कार्य कर रखा था। पुलिस ने यहां पर काफी मात्रा में नकली वॉश को नष्ट करने के साथ भट्टियां आदि भी तोड़ी। अवैध शराब के साथ दो महिलाओं को भी आबकारी अधिनियम में हिरासत में लिया गया। बता दें कि प्रदेश की भरतपुर जिले में कुछ दिनों पहले नकली शराब पीने से आठ लोगों की मौत हो गई थी। मामला ठंडा भी नहीं पड़ा कि शुक्रवार को भीलवाड़ा में ऐसा ही हादसा हुआ। इस पर आज फिर जोधपुर कमिश्नरेट पुलिस ने कार्रवाई कर अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in