45-lakh-rupees-robbery-case-hand-of-someone-close-to-robbery
45-lakh-rupees-robbery-case-hand-of-someone-close-to-robbery

45 लाख रुपये की लूट का मामला:लूट की वारदात में किसी नजदीकी व्यक्ति का हाथ

जयपुर,11 मार्च (हि.स.)। कोतवाली थाना इलाके में स्थित किशनपोल बाजार में बुधवार की दोपहर को हवाला कारोबारी से हुई 45 लाख रुपये की लूट के मामले में दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली रहे। वहीं वारदात में सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद हुलिए के आधार पर पुलिस की कई टीमें बदमाश को पकड़ने का प्रयास कर रही है। लेकिन अभी लुटेरे का पता नहीं चला है। इधर वारदात के तरीके से पुलिस का शक किसी परिचित व्यक्ति पर जा रहा है। जिस तरीके से शातिर बदमाश महज 3 मिनट में 45 लाख रुपये लूटने की वारदात को दिनदहाड़े अंजाम दिया। वहीं संदिग्धों को चिन्हित कर कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त उत्तर धर्मेंद्र सागर ने बताया कि हवाला कारोबारी से हुई 45 लाख रुपये की लूट के मामले सीएसटी, डीएसटी सहित आसपास के सभी थाना टीम इस मामले के खुलासे मे जुटी है। जल्द ही लुटेरे को पकड़ लिया जाएगा। वहीं अंदेशा जताया जा रहा है कि वारदात में किसी नजदीकी व्यक्ति का हाथ है। जिसको ऑफिस और आसपास के बारे में सब कुछ पहले से पता था। पुलिस की टीमें मैनेजर रोहित के साले पार्थ और कर्मचारी प्रियांशु से भी पूछताछ कर रही है। जांच अधिकारी एसआई कमलेश कुमार ने बताया कि आलाधिकारियों के निर्देशन में पुलिस की टीमे हर पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आरोपित को चिन्हित कर जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जांच पडताल में सामने आया कि लूट करने वाला आरोपित आसपास के रास्तों से पूरी तरह वाकिफ था,जो वारदात करने के बाद ही संकरी गलियों से होता फरार हो गया। गौरतलब है कि गुजरात निवासी रोहित नेे केडीएम कंपनी में मैनेजर ने किशनपोल बाजार में कोरियर कंपनी के नाम से एक महीने पहले ऑफिस किराए पर लिया था। बुधवार दोपहर को ग्राउंड फ्लोर पर बने ऑफिस में रोहित का रिश्तेदार पार्थ और प्रियांशु बैठे थे। तभी एक बदमाश आया। उसने पिस्टल दिखाई और पिस्टल दिखाकर तीन मिनट में 45 लाख रुपये लूटकर भाग निकला। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in