14-year-old girl kidnapped from Kareli hospital, accused arrested within hours
14-year-old girl kidnapped from Kareli hospital, accused arrested within hours

करेली अस्पताल से 14 वर्षीय बालिका का अपहरण, आरोपी घंटे भर में गिरफ्तार

नरसिंहपुर, 29 दिसम्बर (हि.स.)। थाना करेली अंतर्गत प्रार्थिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह अपनी 14 वर्षीय पुत्री के साथ इलाज हेतु करेली अस्पताल आयी थी। इसी दौरान उसकी पुत्री का किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर लिया गया है। प्रार्थिया की रिर्पोट पर तत्काल कार्यवाही करते हुये अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना करेली में में अपराध क्रमांक 1200/2020 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस ने एक घंटे के अंदर ही अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना करेली पुलिस की टीम द्वारा अपृहता की तलाश एवं आरोपी की पतासाजी हेतु तत्काल कार्यवाही करते हुए आसपास के क्षेत्रों में तलाश की गयी। अपृहता के संबंध में बारीकी से तस्दीक करने पर ज्ञात हुआ कि उससे किसी लडके द्वारा फोन के माध्यम से संपर्क किया गया था। जानकारी प्राप्त होते ही अपृहता एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबिरों को सक्रिय किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप अपृहता एवं अज्ञात आरोपी के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त दोनों कहीं बाहर भागने के फिराक मे हैं। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना करेली पुलिस द्वारा घेराबंदी की गयी जिसके परिणाम स्वरूप राममंदिर रोड पर नाबालिक अपृहता को सुरक्षित दस्तयाब करने में सफलता मिल गई। अपृहता की दस्तयावी उपरान्त उसका अपहरण कर ले जाने वाले आरोपी ऐजाज पिता रहीम बेहना निवासी लिंगा पिपरिया को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में नाबालिग की दस्तयाबी के उपरान्त उससे तस्दीक कर आरोपी ऐजाज बेहना के विरूद्ध प्रकरण में धारा 366 ए, 354, 354, भादवि व 7, 8 पॉक्सो एक्ट का इजाफा किया गया है। नाबालिग अपृहता एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी में थाना प्रभारी करेली अनिल सिंधई, उनि दीप्ति मिश्रा, आरक्षक कुलदीप सोमकुवर, आरक्षक सतेन्द्र बागरी, महिला आरक्षक ज्योति दुबे की मुख्य भूमिका रही है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय पचौरी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in