
रायपुर, हि.स.। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे विशेष विमान से आज सुबह 11.50 बजे रायपुर पहुंचे थे। वे दोपहर 12 बजे हेलीकाप्टर द्वारा रायपुर से रेलवे ग्राउंड शिवपुर चर्चा बैकुंठपुर के लिये रवाना हुए थे।
आमसभा
दोपहर 1.10 बजे रेलवे ग्राउंड शिवपुर चर्चा बैकुंठपुर में चुनावी आमसभा को संबोधित किया। दोपहर 2.20 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा बैकुंठपुर से ग्राम-बाकी मोंगरा, कटघोरा के लिये रवाना हुए। इसके बाद वे दोपहर 3 बजे ग्राम-बाकीमोंगरा, कटघोरा में आमसभा को संबोधित किया। खड़गे शाम 4.10 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा ग्राम-बाकीमोंगरा, कटघोरा से रायपुर के लिये रवाना हुए। शाम 5.10 बजे विशेष विमान सेवा द्वारा रायपुर से नई दिल्ली के लिये रवाना।
भरोसे का सम्मेलन
इससे पहले 28 सितंबर 2023 को राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भाटापारा के सुमाभाठा में आयोजित कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में कृषकों और मजूदरों को राजीव गांधी किसान न्याय योजनाओं की तीसरी किस्त जारी की थी। 8 सितबंर को राजनांदगांव जिले के ग्राम ठेकवा में आयोजित ’भरोसे का सम्मेलन’ में आए थे। इस दौरान 355 करोड़ 23 लाख रुपए के 1867 विकास कार्यों के लोकार्पण भूमिपूजन भी किया था। 13 अगस्त को बिलासपुर संभाग के जांजगीर-चांपा में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में आए थे।
कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन
इससे पूर्व खरगे नवा रायपुर में कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन में शिरकत किए थे। जांजगीर चांपा, राजनांदगांव और भाटापारा में उनकी चुनावी सभाएं एसटी, एससी और ओबीसी वर्ग को ध्यान में रखकर कराई गई थी। क्योंकि इन जगहों पर एसटी, एससी वर्ग का अच्छा खासा प्रभुत्व है।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in