Vehicle Price: गाढ़ी कमाई बचाने के लिए आपके पास बचे हैं सिर्फ 4 दिन, फिर महंगी हो जाएंगी कारें

Vehicle Price Hike:नई कार खरीदने की योजना है तो आज ही बुकिंग करा लें। चार दिन बाद कारों की दाम में बढ़ोतरी हो जाएगी। एक अक्टूबर से कार खरीदने के लिए जेब थोड़ी और हल्की करनी पड़ेगी।
एक अक्टूबर से कारों के दाम में होना है इजाफा।
एक अक्टूबर से कारों के दाम में होना है इजाफा।रफ्तार।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। नई कार खरीदने की योजना है तो आज ही बुकिंग करा लें। चार दिन बाद कारों की दाम में बढ़ोतरी हो जाएगी। एक अक्टूबर से कार खरीदने के लिए जेब थोड़ी और हल्की करनी पड़ेगी। कई कार ब्रांड की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। एक अक्टूबर से टाटा मोटर्स और किया इंडिया द्वारा अपने कुछ कार मॉडल्स की कीमत रिवाइज की जाएगी। इससे इन मॉडल्स के दाम में इजाफा होगा। ऐसे में आप कार या कॉमर्शियल वाहन खरीदने की योजना बना रहे तो 30 सितंबर तक उसकी बुकिंग जरूर कर लें।

2 प्रतिशत तक बढ़ेंगे दाम

एक अक्टूबर से ऑटोमेकर किआ इंडिया अपने कार मॉडल्स सेल्टोस और कैरेंस की कीमतों में 2 प्रतिशत तक बढ़ोतरी करेगी। कंपनी का कहना है कि कच्चे माल और लागत इनपुट बढ़ने से कीमतें रिवाइज करने का फैसला लिया जा रहा है। किआ इंडिया के राष्ट्रीय प्रमुख (बिक्री और विपणन) हरदीप एस बरार का कहना है कि हम सेल्टोस और कैरेंस की कीमत में बढ़ाएंगे। वहीं, किआ की सोनेट की कीमत नहीं बढ़ेगी। कंपनी ने ने अप्रैल में ही दाम बढ़ाया था। उसने अपने पोर्टफोलियो को रियल ड्राइविंग एमिशन (आरडीई) मानदंडों के अनुरूप अपग्रेड किया था।

टाटा मोटर्स इस साल तीसरी बार बढ़ा रही दाम

टाटा मोटर्स भी कॉमर्शियल वाहनों की कीमतें एक अक्टूबर से रिवाइज कर रही है। इसके बाद ऐसे वाहनों के दाम 3 प्रतिशत तक बढ़ जाएंगे। टाटा मोटर्स ने जनवरी में कीमतों में 1.2 प्रतिशत और मार्च में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। इस तरह साल में यह तीसरी बार दामों में इजाफा होगा।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें :- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.