ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत, एशिया के सभी इंडेक्स लाल निशान में

ग्लोबल मार्केट से सोमवार को कमजोर संकेत मिल रहे हैं। पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार में करीब 1.7 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई थी।
ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत, एशिया के सभी इंडेक्स लाल निशान में

नई दिल्ली, एजेंसी। नई दिल्ली, एजेंसी। ग्लोबल मार्केट से आज कमजोर संकेत मिल रहे हैं। पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार में करीब 1.7 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई थी। इसी तरह यूरोपीय बाजार भी पिछले कारोबारी सत्र के दौरान 1.81 प्रतिशत तक टूट गए थे। हालांकि आज यूएस फ्यूचर्स में हल्की रिकवरी होती नजर आ रही है। दूसरी ओर एशियाई बाजार में आज कारोबार की शुरुआत से ही दबाव की स्थिति बनी हुई है।

पिछले कारोबारी सत्र में दिखी थी गिरावट

पिछले कारोबारी सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार पर बिकवाली का जोरदार असर बना नजर आया। डाओ जोंस 336.99 अंक यानी 1.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 32,816.92 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 1.05 प्रतिशत टूट कर 3,970.04 अंक के स्तर पर अपने पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। जबकि नैस्डेक 195.46 अंक यानी 1.69 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 11,394.94 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

गिरावट का कारण अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक की सख्ती

जानकारों के मुताबिक अमेरिकी फेडरल रिजर्व के सख्त रुख की वजह से अमेरिकी बाजार दबाव में कारोबार कर रहे हैं। पिछले 1 हफ्ते के दौरान डाओ जोंस 3 प्रतिशत और एसएंडपी 500 इंडेक्स 2.7 प्रतिशत तक टूट चुका है। इसी तरह नैस्डैक में भी साप्ताहिक कारोबार में 3 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। ये स्थिति तब है जब अमेरिका में एनुअल रेट में भी अनुमानों से अधिक बढ़ोतरी हुई है। एनुअल रेट 4.6 प्रतिशत से बढ़कर 4.7 प्रतिशत हो गया है। जबकि अनुमान लगाया जा रहा था कि एनुअल रेट घट कर 4.3 प्रतिशत हो सकता है। लेकिन एनुअल रेट की बढ़ोतरी के बावजूद अमेरिकी फेडरल रिजर्व के सख्त रवैये ने बाजार पर दबाव बना रखा है।

यूरोपीय बाजार में दिखा दबाव

अमेरिकी बाजार की तरह ही यूरोपीय बाजार भी पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दबाव में कारोबार करते नजर आए। एफटीएसई इंडेक्स 0.37 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,878.76 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने पिछले कारोबारी सत्र में 130.16 अंक यानी 1.81 प्रतिशत टूट कर 7,187.27 अंक के स्तर पर अपने कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 265.95 अंक यानी 1.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,209.74 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

लाल निशान में दिखा एशियाई बाजार

आज सुबह से ही एशियाई बाजारों में भी लगातार दबाव की स्थिति बनी हुई है। एशिया के सभी प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी 0.09 प्रतिशत टूट कर 17,527.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ फिलहाल 27,399.28 अंक के स्तर पर बना हुआ है। स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स भी अभी तक के कारोबार में 0.45 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,267.42 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

हैंग सेंग इंडेक्स में भी दिखी नरमी

इसी प्रकार हैंग सेंग इंडेक्स 126.69 अंक यानी 0.63 प्रतिशत की नरमी के साथ 19,883.35 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोस्पी इंडेक्स भी अभी तक के कारोबार में 1.24 प्रतिशत टूट कर 2,393.61 अंक के स्तर पर बना हुआ है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.26 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 1,629.82 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.34 प्रतिशत टूट कर 6,835.12 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,263.38 अंक के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in